सीमा सुरक्षा बल अकादमी में सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2024 का आयोजन

सीमा सुरक्षा बल अकादमीए टेकनपुर में दिनांक28 अक्टूबर से 03 नवंबर 2024 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष के सतर्कता जागरूकता सप्ताह की थीम ष्सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि ( culture of integrity of nation s prosperty ) है, जिसका उद्देश्य सभी नागरिकों और कर्मचारियों में ईमानदारी, पारदर्शिताऔर सतर्कता के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। 
सप्ताह के दौरानएसीमा सुरक्षा बल अकादमी, टेकनपुर केसभी विंग्स/यूनिटस, सब यूनिट्स में निम्नलिखित गतिविधियाँ आयोजितकी जाएँगीए जिनमें नैतिक मूल्योंए नैतिकताऔर सुशासन पर भाषणए प्रश्नोत्तरी, वाद-विवाद, निबंध लेखन प्रतियोगिताए पोस्टर प्रतियोगिताऔर सामूहिक शपथ ग्रहण जैसे कार्यक्रम शामिल होंगे। ये कार्यक्रम न केवल अधिकारियों और कार्मिकों में नैतिकता की भावना को प्रोत्साहित करेंगे बल्कि देश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने की दिशा में जागरूकता भी पैदा करेंगे।
28 अक्टूबर 2024 को 11 00 बजे अकादमी के सुरक्षा भवन में सत्यनिष्ठा शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।समारोह के मुख्य अतिथि अपर महानिदेशक एवं निदेशक अकादमी टेकनपुर सेवांग नामग्याल,  ने उपस्थित अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी, अन्य कार्मिकों को सत्यनिष्ठा शपथ  दिलाई।मुख्य अतिथि ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य कर्मचारियों और आम जनता में ईमानदारी और पारदर्शिता के महत्व को उजागर करना है। उन्होंने सभी अधिकारियों और कार्मिकों को इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।सीमा सुरक्षा बल अकादमीए टेकनपुर के सभी विंग्स/यूनिटस, सब यूनिट्स में अपने-अपने स्थानों पर शपथ ग्रहण किया। इसके अतिरिक्त सभी कार्मिकों ने ऑनलाइन ई-शपथ लेकर प्रमाणपत्र प्राप्त किया।

posted by Admin
200

Advertisement

sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
Get In Touch

Padav, Dafrin Sarai, Gwalior (M.P.)

00000-00000

sandhyadesh@gmail.com

Follow Us

© Sandhyadesh. All Rights Reserved. Developed by Ankit Singhal

!-- Google Analytics snippet added by Site Kit -->