विश्व में शांति स्थापित करने का एकमात्र सूत्र अहिंसा परमो धर्मा आचार्य समय सागर महाराज
मतँगेश्वर सेवा समिति एवं दद्दा जी इंटरनेशनल कल्चर सेंटर एवं परिवर्तन एनजीओ के संस्थापक पंडित सुधीर शर्मा के द्वारा समस्त यूरोप में चलाए जा रहे विद्यासागर जी महाराज के अभियान अहिंशा परमो धर्मा, श्रम दान, अर्हम ध्यान योग की आचार्य समय सागर महाराज ने प्रशंसा कर उन्हें आशीर्वाद दिया, उन्होंने कहा कि इस अभियान को निरंतर ऐसे ही आगे बढ़ाते रहे श्री शर्मा ने आचार्य श्री को बताया कि बहुत ही जल्द खजुराहो को शाकाहारी एवं अल्कोहल फ्री शहर बनाने का उनका प्रयास है इसकी शुरुआत 5 स्टार केटेगरी होटलों से हो चुकी है. विदित हो 02 अक्टूबर को अहिंशा दिवस पर आचार्य श्री प्रणम्य सागर जी महाराज ने जयपुर के सवाई माधो स्टेडियम में बीस हजार भक्तों के समक्ष श्री शर्मा एवं इंजीनियर सुरेंद्र गुप्ता द्वारा किये जा रहे कार्यों के लिए उन्हें आर्शीवाद दिया. आचार्य समय सागर महाराज ने विश्व में चल रहे युद्ध को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि सभी धर्मो और सभी देशों को अहिंशा का पालन करना चाहिए एवं सभी भारतीय देश में निर्मित स्वदेशी सामान का ही प्रयोग करें.