सिंधिया ने कहा था शिक्षकों के लिये सड़क पर आऊंगा, लेकिन वह तो मंत्रालय में चले गयेः पटवारी

ग्वालियर। ग्वालियर चंबल की धरती से कल भोपाल पहुंचे अतिथि शिक्षकों के साथ जो अन्याय हुआ है और लाठीचार्ज हुआ, अराजकता हुई यह एक तरह से तानाशाही है। जिन अतिथि विद्वानों को चुनाव से पहले नियमित करने के लिए शिवराज जी ने बड़े-बड़े वायदे किए थे और अपने घोषणा पत्र में इस मुददे को शामिल किया था, उसका आज तक पालन नहीं किया गया। लेकिन उन पर लाठियां बरसाई गई यह सरकार का क्या संदेश है। यह बात मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने शुक्रवार को अपने प्रवास के दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुये कहीं। 
श्री पटवारी ने कहा कि शिक्षक जो देश और प्रदेश का भविष्य बनाता है और वह आज अपने भविष्य के लिये लड़ रहा है। शिक्षकों के उपर लाठीचार्ज करना बर्बरता है, जो कांग्रेस पार्टी कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। कांग्रेस अतिथि शिक्षकों के साथ खड़ी है और उनका सरकार से लड़ाई में कंधे से कंधा मिलाकर साथ देगी। भाजपा ने अतिथि विद्वानों, अतिथि शिक्षकों को नियमित करने का वादा कर वोट लिया था। वही सिंधिया जी ने कहा था कि रोड पर आऊंगा लेकिन वह रोड पर आने की बजाए मंत्रालय में चले गए अब अगर विपक्ष यह बात नहीं उठाए तो फिर कौन उठाएगा। उन्होंने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 10 महीने पहले बीजेपी की सरकार शिवराज जी के नेतृत्व में आई थी, उस समय कहा था कि किसानों के धान के 3100 रुपए, गेहूं के 2700 और सोयाबीन के भाव 6000 रुपए देने का दावा किया था, खेती को लाभ का धंधा बनाने की बात कही थी। श्री पटवारी ने कहा कि प्रदेश में बहनों की अस्मत खतरे में है, हर 17 मिनट में एक बलात्कार हो रहा है, मितेन्द्र ने जनता की आवाज को सोशल मीडिया के माध्यम से उठाया, तो सरकार और भाजपा ने मितेन्द्र को धमकाने और उनकी आवाज दबाने के लिए उन पर एफआईआर करवाई। सरकार जनता के काम नहीं करना चाहती है। रोज 100 करोड रुपए का कर्ज लेना चाहती है, उसका विज्ञापन और आयोजन पर फिजूल खर्ची करना चाहती है। इसका भार प्रदेश की जनता पर पड़ रहा है, हमारे बच्चों पर पड़ रहा है आने वाले भविष्य पर पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि मोहन यादव जी की सरकार अराजक हो गई है, भारतीय जनता पार्टी का चरित्र धोखे देने जैसा है। शिवराज सिंह चैहान ने अतिथि विद्वान को नियमित करने की बात कही थी, उनसे समझौते किए सिंधिया जी ने सरकार गिरा दी, सरकार बेटियों को लाठियां मारी रही है, ये तानाशाही नहीं है तो क्या है, ये सरकार अराजक नहीं तो क्या है, ये सामाजिक का आपातकाल नही तो क्या है। वही विजयपुर उपचुनाव को लेकर श्री पटवारी ने कहा कि विजयपुर में लंबे समय से हमारे कार्यकर्ता कम कर रहे हैं, हम ब्लॉक और सेक्टर वाइज मीटिंग ओर चुके हैं। विजयपुर में जनता के सेंटीमेंट रामनिवास जी के खिलाफ हैं, बीजेपी धन का दुरुपयोग करना चाहती है, बीजेपी इस चुनाव में सरकार और प्रशासन का दुरुपयोग करना चाहती हैं जनता बदलाव चाहती है, विजयपुर कांग्रेस 100 नहीं एक लाख प्रतिशत जीतेगी। वहीं कांग्रेस संगठन में बदलाव के सवाल पर श्री पटवारी ने कहा कि जल्दी ही ब्लॉक, पंचायत से जिला और प्रदेश स्तर पर बदलाव किया जाएगा। कार्यकारिणी की घोषणा शीघ्र की जाएगी।

posted by Admin
393

Advertisement

sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
Get In Touch

Padav, Dafrin Sarai, Gwalior (M.P.)

00000-00000

sandhyadesh@gmail.com

Follow Us

© Sandhyadesh. All Rights Reserved. Developed by Ankit Singhal

!-- Google Analytics snippet added by Site Kit -->