सडक पर गंदगी फैलाने एवं घरों में डेंगू लार्वा मिलने पर वसूला जुर्माना
ग्वालियर । गंदगी करने वाले दुकानदार एवं जिन घरों में मच्छरों के लार्वा पाए जा रहे हैं उन शहरवासियों पर नगर निगम के स्वच्छता विभाग द्वारा नियमित रूप से जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है।
निगम आयुक्त अमन वैष्णव के निर्देश पर मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वैभव श्रीवास्तव एवं डॉ. अनुज शर्मा के निर्देशन में गंदगी फैलाने एवं डेंगू लार्वा पाये जाने पर जुर्माने की कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य अधिकारी भीष्म कुमार पमनानी, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी योगेंद्र यादव, राजेंद्र विक्रम सिंह एवं धर्मेंद्र परमार की उपस्थिति में वार्ड क्रमांक 37, 54, 42 में गंदगी करने वाले एवं रोड पर थूकने रेड स्पॉट पर जुर्माना किया गया। जिमसें गोल पहाड़ियां पर थूकने बालों पर रेड स्पॉट पर 750 रुपए का जुर्माना किया गया साथ ही गंदगी करने वालों पर 1750 रुपए का जुर्माना किया गया एवं गुड़ी गुडा़ का नाका पर 09 मीट मास दुकानों का निरीक्षण किया। इसके साथ ही ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत स्वास्थ्य अधिकारी किशोर चौहान के नेतृत्व में वार्ड 45 थीम रोड कटोरा ताल पर प्रतिमा विक्रेताओं द्वारा सडक पर गंदगी फैलाने पर 4000 रूपये का जुर्माना वसूला। इसके साथ ही वार्ड क्रमांक 22 में घरों में डेंगू लार्वा पाए जाने वाले पर 500 रुपये एवं गंदगी फैलाने पर 4000 रूपये का जुर्माना वसूला गया। कार्यवाही के दौरान डब्ल्यूएचओ श्री कमलेश पथरोड, श्री मुकेश सुनपत आदि उपस्थित रहे। इसके साथ ही अन्य जगहों पर गंदगी फैलाने पर जुर्माने की कार्यवाही की गई।