निगमायुक्त ने किला तलहटी विकास नगर का किया निरीक्षण
ग्वालियर । निगम आयुक्त अमन वैष्णव ने वार्ड 32 किला तलहटी स्थित विकास नगर का निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सहायक यंत्री रामसेवक शाक्य सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
निगमायुक्त श्री वैष्णव ने वार्ड 32 में किला तलहटी में बसे विकास नगर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्थानीय निवासियों ने समस्या से अवगत कराते हुए बताया कि किले का पानी आने से क्षेत्र में समस्या बनी हुई है। जिस पर निगमायुक्त श्री वैष्णव ने संबंधित अधिकारियों को किला स्थित गुरुद्वारा कमेटी से चर्चा कर पाइप लाइन डालने के लिए निर्देशित किया साथ ही उक्त कार्य का प्राक्कलन बनाकर गुरुद्वारा कमेटी को अवगत कराने के लिए भी निर्देशित किया।