भोपाल मंडल रेल प्रबंधक ने रानी कमलापति-गुना रेलखंड का किया निरीक्षण
भोपाल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक देवाशीष त्रिपाठी ने रानी कमलापति से गुना रेलखंड तक और बीना, अशोक नगर, गुना, रुठियाई रेलवे स्टेशनों का सघन निरीक्षण किया। इस दौरे के दौरान उन्होंने अमृत स्टेशन योजना के तहत इन स्टेशनों के पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा की और संरक्षा एवं विकास कार्यों की प्रगति का निरीक्षण किया।
मंडल रेल प्रबंधक ने रानी कमलापति स्टेशन से गुना स्टेशन तक विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया, जिसमें उन्होंने ट्रैक की संरचना, सिग्नलिंग सिस्टम और अन्य सुरक्षा उपायों की बारीकी से जाँच की। उन्होंने इस दौरान कहा कि रेल यात्रियों की सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए ट्रैक और सिग्नलिंग की नियमित निगरानी अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसके बाद, उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी कार्य समयबद्ध और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरे किए जाएं।
पिपरई गाँव और रहटवास स्टेशन के बीच, उन्होंने पटरियों का गहन निरीक्षण करते हुए यह सुनिश्चित किया कि पटरी का रखरखाव मानक संचालन प्रक्रियाओं के अनुसार हो। बीना और गुना स्टेशनों पर पहुँचे मंडल रेल प्रबंधक ने यात्री सुविधाओं, खानपान सेवाओं, आरक्षण और बुकिंग कार्यालयों, प्रतीक्षालयों, प्लेटफॉर्मों और सर्कुलेटिंग एरिया का निरीक्षण किया। साथ ही, उन्होंने फुट ओवर ब्रिज और स्वच्छता व्यवस्था का भी जायजा लिया और आवश्यक सुधार हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
अशोक नगर, गुना और रुठियाई स्टेशनों के निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण करते हुए, उन्होंने अमृत स्टेशन योजना के तहत कार्य की गुणवत्ता और समयबद्धता पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने भविष्य की आवश्यकताओं और यात्री सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इन कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश भी दिए।
इस निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक के साथ वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) ऋतुराज शर्मा, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (उत्तर) नरेंद्र लोधी, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक निरिश राजपूत, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त प्रशांत यादव, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी विजय शंकर गौतम, और मंडल वाणिज्य प्रबंधक प्रमोद कुमार तिवारी सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।