युवा कांग्रेस भोपाल ग्रामीण के पूर्व जिला अध्यक्ष रोहित राजौरिया के द्वारा भाजपा सरकार का पुतला दहन किया गया, जिस तरह से मध्यप्रदेश महिला अत्याचार में पूरे देश में नंबर वन है प्रत्येक दिन बलात्कार की घटना सामने आ रही है और विपक्ष के नेता महिलाओं के सम्मान मे आवाज उठाते है तो सरकार के द्वारा उन पर fir की जाती है| मध्यप्रदेश के युवा कांग्रेस के अध्यक्ष मितेंद्र दर्शन सिंह यादव ने सोशल मीडिया पर महिला उत्पीड़न के सरकारी आंकड़ों के साथ सरकार को आईना दिखाने की कोशिश की तो सरकार की तरफ से मितेंद्र यादव पर मुकदमा कायम कर दिया और विपक्ष की आवाज को दबाने का काम किया| हमने सरकार को अपराधियों पर इतनी जल्दी कार्रवाई करते हुए नही देखा| इस तरह से अपराधियों पर करवाई होती तो आए दिन यह अपराध नहीं होते पर पूर्ण रूप से सरकार का उद्देश्य विपक्ष के नेताओं की आवाज दबाना है और जिस प्रकार से अतिथि शिक्षकों के आधी रात को लाठीचार्ज किया यह बहुत ही शर्मनाक घटना है| यह सरकार की नाकामी है यदि सरकार प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र सिंह यादव की fir वापस नहीं लेती पूरे मध्यप्रदेश में युवा कांग्रेस के साथी उग्र आंदोलन करेंगे और सरकार को उसका आईना दिखाएंगे|