सूर्या हाफ मैराथन-2024 का आयोजन जबलपुर में 17 नवम्बर को

सूर्या हाफ मैराथन-2024 का आयोजन मध्य भारत के हदय स्थल जबलपुर में 17 नवम्बर को भारतीय सेना की मध्य कमान जिसे 'सूर्य' कमान के नाम से भी जाना जाता है, की ओर से किया जायेगा । मैराथन अपने आदर्श वाक्य "ईधन नहीं, वसा जलाओ" के माध्यम से सरकार की 'हरित पहल' को दर्शाता है। भारतीय सेना की मध्य कमान की ओर से इसके प्रथम संस्करण का आयोजन 19 नवम्बर 2023 को किया गया थाI जिसमे जनमानस ने बढचढ कर भाग लिया थाI इसी मुहीम को आगे बढाते हुए इसके दुसरे संस्करण का आयोजन 17 नवम्बर को किया जा रहा हैI इस दौड़ में मध्य प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों के विभिन्न आयु-वर्गों के लगभग 10,000 धावकों के भाग लेने का लक्ष्य रखा गया है।
सूर्यमान रहो, गतिमान रहो के थीम के साथ इस मैराथन का उद्देश्य युवा-शक्ति प्रेरणा, देश-भक्ति की भावना अपनी सेना के बारे में जन मानस में जानकारी और जबलपुर पर्यटन क्षेत्र में जबलपुर की विशिष्ट पहचान को बढ़ावा देना है। इस मैराथन का व्यापक उद्देश्य दृष्टी- बाधित व्यक्तियों के पुर्नवास एवं पुर्नउत्थान के लिए समर्थन एवं सहयोग जुटाना भी है। इस दौड़ को 21 किमी, 10 किमी, 05 किमी और 03 किमी की चार श्रेणियों मे बाटा गया है सभी श्रेणियों के लिए रजिस्ट्रेशन करना आवश्यक है, रजिस्ट्रेशन की अन्तिम तिथि 05 नवम्बर 2024 है जो कि ऑनलाइन पोर्टल https//suryahalfmarathon.com पर उपलब्ध है I सूर्या हाफ मैराथन में विभिन्न आकर्षक पुरस्कारो के अलावा 15 लाख रुपये से भी अधिक के नगद पुरस्कार भी है।

posted by Admin
92

Advertisement

sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
Get In Touch

Padav, Dafrin Sarai, Gwalior (M.P.)

00000-00000

sandhyadesh@gmail.com

Follow Us

© Sandhyadesh. All Rights Reserved. Developed by Ankit Singhal

!-- Google Analytics snippet added by Site Kit -->