आ रही है मां काली कालका चौक वाली
- 20 वर्षो से स्थापित होने वाली रोशनपुरा भोपाल की 20 फिट ऊंची प्रतिमा का 5 अक्टूबर को होगा आगमन
भोपाल : रोशनपुरा कालका चौक वाली माई के नाम से प्रसिद्ध और करीब 20 वर्षो से स्थापित होने वाली 20 फिट ऊंची प्रतिमा का आगमन शनिवार 5 अक्टूबर को होने वाला है। मां काली कालका चौक वाली नाम से भोपाल में प्रसिद्ध देवी जी हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी माता मंदिर से शाम 6 बजे कालका चौक के लिए रवाना होगी। माता रानी को लेकर आने वाली यात्रा बड़ी धूमधाम से अनेक प्रस्तुतियां के साथ निकली जाएंगी। यात्रा का संचालन विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल नया भोपाल के पदाधिकारियों द्वारा किया जाएगा।