मैच से पहले पीतांबरा माई की शरण में पहुंचे इंडिया टीम के कोच गौतम गंभीर
भारतीय क्रिकेट टीम के कोच गौतम गंभीर शुक्रवार सुबह दतिया पहुंचे और मां पीतांबरा माई के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने वनखंडेश्वर महादेव पर जलाभिषेक भी किया। गंभीर इससे पहले भी पीतांबरा माई के दर्शन के लिए आ चुके हैं।
6 अक्टूबर को भारत बांग्लादेश के बीच में ग्वालियर के माधवराव सिंधिया स्टेडियम में टी-20 मैच है। मैच से पहले भारतीय टीम के कोच व पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर दतिया पीतांबरा माई की शरण में पहुंचे। माई के दर्शन करने के बाद गौतम गंभीर ने भारतीय टीम की जीत के लिए प्रार्थना की। इसके बाद उन्होंने वनखंडेश्वर महादेव पर भी जलाभिषेक किया। यहां बता दें कि शंकरपुर स्थति माधवराव सिंधिया स्टेडियम के बनने के बाद पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच हो रहा है। पहला मैच भारत बांग्लादेश के बीच 6 अक्टूबर को मैख् है। मैच के लिए दोनों टीमें ग्वालियर में 2 अक्टूबर को आ चुकी हैं। भारतीय टीम के साथ कोच व पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर भी हैं।