राजेन्द्र भारती की भाजपा में एन्ट्री हुई तो संघ और भाजपा के एक बड़े नेता की भूमिका?
ग्वालियर / भोपाल। दतिया के कांग्रेस विधायक राजेन्द्र भारती जल्द ही भाजपा में शामिल हो सकते हैं। आजकल दतिया भोपाल में यह चर्चा तेजी से फैली हैं। विशेषकर भाजपाइयों में सप्ताह राजेन्द्र भारती की भाजपा में एन्ट्री हो सकती हैं और एक बड़े संघ और भाजपा नेता की इसमे भूमिका मानी जा रही हैं।
वैसे राजेन्द्र भारती का कद एकाएक पिछले विधानसभा चुनावों में पूर्व गृहमंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा को पराजित करने के बाद बढ़ गया हैं। हालांकि कांग्रेस आलाकमान उन्हें पूरी तवज्जो भी दे रहा है। लेकिन भाजपा की एक लंबी जो दतिया व भोपाल में डा. मिश्रा से दूर थी वह ही राजेन्द्र भारती को हवा दे रही हैं। वैसे यह भी खबर है कि आरएसएस के एक बड़े नेता के परिवार में राजेन्द्र भारती के सीधे संबंध हैं, जिसके कारण ही राजेन्द्र भारती को भाजपा में लाने की कवायद चल रही हैं।
डा. नरोत्तम का कद क्या कम होगा?
ऐसा दतिया सहित पूरे संभाग में कुछ भाजपाई कहते फिर रहे है कि राजेन्द्र भारती अगर भाजपा में आये तो डा. मिश्रा का कद कम हो जायेगा। लेकिन ऐसा कतई नहीं है, क्योंकि डा. नरोत्तम मिश्रा की एक अलग कार्यशैली है और वह विकास पुरूष के रूप में दतिया में स्थापित हो चुके हैं। उन्होंने दतिया में मेडीकल कालेज से लेकर विकास के जो काम कराये है, उससे दतियावासी उनके कृतज्ञ है और उन्हें हाथों हाथ लेते है। उनका चुनाव हारना एक दुर्घटना जैसा ही है वह अपने लोगों व आसपास जमा चौकड़ी की हरकतों से हारे थे। दतिया की जनता आज भी उनकी दीवानी है। दतिया में राजेन्द्र भारती ने डा. नरोत्तम मिश्रा के चुनाव हारने के बाद अपने पैर जमाने की भरपूर कोशिश भी की, लेकिन डा. मिश्रा ने अब फिर से दतिया में वापसी कर ली हैं और लगातार वहां काम पूरे कराने में लगे हुये हैं।