पत्रकार स्वास्थ्य बीमा योजना में रिकार्ड 5200 आवेदन, जल्द सूची जारी होगी
(विनय अग्रवाल)
ग्वालियर/भोपाल। मध्यप्रदेश शासन की पत्रकार स्वास्थ्य एवं दुर्घटना समूह बीमा योजना 2024 में इस बार लगभग प्रदेश के 5200 पत्रकारों ने पात्रता के लिये आवेदन किया है। जबकि गत वर्ष यह संख्या 4250 के आसपास रही थी।
सूत्रों के मुताबिक पूरे प्रदेशभर से इस बार 3000 के लगभग अधिमान्य और 2200 गैर अधिमान्य पत्रकारों ने पत्रकार बीमा योजना के लिये आवेदन किये हैं। जिससे अधिमान्य व गैर अधिमान्य पत्रकारों के परिवार के लगभग 18000 कुल सदस्यों को स्वास्थ्य बीमा का लाभ प्राप्त होगा। जबकि गत वर्ष यह बीमित सदस्यों की संख्या 14500 के लगभग थी। मध्यप्रदेश सरकार की इस महत्वाकांक्षी पत्रकार स्वास्थ्य एवं दुर्घटना समूह बीमा योजना में मुख्य रूप से यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी जुड़ी हैं। जिसकी टीपीए कंपनी एमडी इंडिया हेल्थ इंश्योरेंस प्रा. लिमिटेड हैं। जिसके रीजनल हेड अभिषेक शुक्ला बताते हैं कि पत्रकार स्वास्थ्य दुर्घटना बीमा योजना मध्यप्रदेश सरकार की पत्रकारों के हित में अति उदार योजना हैं जिसमें पहले दिन बीमा तिथि से 2 लाख रूपये व 4 लाख रूपये के इलाज व क्लेम राशि का प्रावधान हैं। पिछले वर्ष बीमा योजना से 1130 अधिमान्य पत्रकारों व 650 गैर अधिमान्य पत्रकारों ने इसका उपचार लाभ उठाया था। दुर्घटना समूह बीमा योजना में इसके लिये 5 लाख व 10 लाख की अनुग्रह राशि का अलग प्रावधान हैं।
विशेष बात यह है कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने इस बार बीमा कंपनी द्वारा बढ़ी हुई प्रीमियम की राशि कम करके प्रदेशभर के पत्रकारों को राहत दी हैं। स्वयं प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार विनय अग्रवाल ने मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव, जनसंपर्क आयुक्त डा. सुदामा खाडे से इस संदर्भ में अपने साथियों सहित अपील भी की थी। सबसे प्रमुख बात यह है कि अन्य स्वास्थ्य बीमा योजनाओं में आम हितग्राही 6 प्रतिशत तक लाभ उठा पाते है, जबकि पत्रकार स्वास्थ्य बीमा योजना में यह राशि का प्रतिशत 10 प्रतिशत तक रहा हैं। बीमा योजना के आवेदन करने वाले पत्रकारों की लिस्ट जनसंपर्क विभाग जल्द ही जारी करेगा।