मेंहदी वाले बाबा 25वां मेला समारोह बड़ी श्रद्धाभक्ति के साथ संपन्न
ग्वालियर। शिन्दे की छावनी लश्कर में स्थित मेंहदी वाले बाबा का 25वां मेला समारोह का आयोजन बडी श्रद्धा भक्ति के साथ संपन्न हुआ। बाबा के मेला समारोह में हजारों लोगों ने शामिल होकर पूजा अर्चना कर भण्डारा प्रसादी भी ग्रहण की। इसमें बड़ी संख्या संत भी शामिल हुए। वहीं मेंहदी वाले बाबा के सेवक श्री रामेश्वर प्रजापति भगत जी ने अनेक समाजसेवियों का सम्मान भी किया। इस अवसर विशेष रूप से भाजपा प्रदेश सह मीडिया प्रभारी जवाहर प्रजापति, भारतीय प्रजापति महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रामबिहारी प्रजापति, श्री काशीबाबा न्यास अध्यक्ष, प्रहलाद विश्वकर्मा, डॉ. कमल प्रजापति, मुकेश प्रजापति सरपंच शामिल हुए।
मेंहदी वाले बाबा के सेवक श्री रामेश्वर प्रजापति भगतजी ने बताया कि मेंहदी वाले बाबा का 25 वां मेला समारोह का आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तजनों ने आकर पूजा अर्चना की। इसमें शामिल होने के लिये लोग दूर दूर से आये थे। इससे पूर्व मेंहदी वाले बाबा की परंपरा अनुसार विशेष पोशक से श्रृंगार किया गया। बाबा की विशेष पोशाक बैंड बाजा के साथ लाई गई इस शोभा यात्रा में सैकड़ो लोग शामिल हुए। वहीं स्थान पर विशेष स्वच्छता अभियान पूर्व में करवाया गया था। पूरे क्षेत्र में आकृषक बिजली से सजावट की गई थी। सभी आगन्तुक श्रद्धालुओं के भण्डारा प्रसादी की व्यवस्था भी करवाई थी। जहां पर श्रद्धालु लोग पूरे अनुशासनबद्ध होकर भण्डारा प्रासादी ग्रहण कर रहे थे। मनोती पूर्ण होने वाले श्रद्धालुजन झूला भी डाल रहे थे। इसमें विशेष रूप से धर्मजीत प्रजापति, भरोसीलाल प्रजापति, मुरारीलाल प्रजापति, हीरामन भुमिया मंदिर के पुजारी अर्जुन प्रजापति भगतजी, बाबा के सातधारी सेवक दीपक प्रजापति, राकेश प्रजापति, अरविन्द प्रजापति, महेश प्रजापति, खेमचंद प्रजापति, मनीष प्रजापति, सुनील प्रजापति, जीतू कुशवाह, भरोसीलाल प्रजापति, कमलेश फौजी, भालचंद्र प्रजापति, जीतू प्रजापति, मोनू प्रजापति, पंकज प्रजापति, दीपक प्रजापति सहित अनेक लोग उपस्थित थे।