फ्रांस में मनाई गई पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं भगत सिंह की जयंती
फ्रांस के तुलुस से लगभग 40 किलोमीटर दूर गिमोंट शहर में श्री मतंगेश्वर सेवा समिति खजुराहो, दद्दा जी इंटरनेशनल कल्चर सेंटर एवं परिवर्तन एनजीओ के प्रमुख पंडित सुधीर शर्मा के नेतृत्व एवं अर्हम ध्यान योग के तत्वाधान में गिमोंट योगा फेस्टिवल का आयोजन किया गया जिसमे भक्ति, ध्यान एवं योग के माध्यम से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया आजादी के महानायक शहीद भगत सिंह, अंत्योदय का मार्ग प्रशस्त करने वाले महान विचारक
श्रद्धेय पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी एवं महान गायिका, सुर साम्राज्ञी भारत रत्न सुश्री लता मंगेशकर जी की को याद कर जयंती मनाई गई, श्री शर्मा ने अपने उद्बोधन में शहीद भगतसिंह जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर उनको नमन करते हुए उपाध्याय जी के विचार " हमारी राष्ट्रीयता का आधार भारतमाता है केवल भारत नहीं, माता शब्द हटा दीजिए तो भारत केवल जमीन का टुकड़ा मात्र बनकर रह जायेगा " इंजीनियर सुरेंद्र गुप्ता ने शहीद भगत सिंह के जीवन पर प्रकाश डाला इस कार्यक्रम में अर्हम ध्यान योग के सदस्यों के साथ - साथ ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय, हरे रामा हरे कृष्णा, स्कूली बच्चों, तुलुस विश्वविद्यालय के छात्रों, एयरबस कंपनी के इंजीनियर, शहर के मेयर, सांस्कृतिक सलाहकार कोरिने कैसीडो, मोख्तारिया तार्रा, बीट्राइस रौगियर, मैथ्यू तोबिन कई स्थानीय लोगो एवं आप्रवासी भारतीयों ने भाग लिया