मतंगेश्वर सेवा समिति खजुराहो एवं दद्दा जी इंटरनेशनल कल्चर सेंटर के प्रमुख पंडित सुधीर शर्मा के निर्देशन में इटली, स्पेन, बुडापेस्ट, चेक गणराज्य, लक्ज़मबर्ग, यूनाइटेड स्टेट ऑफ़ अमेरिका, ब्राज़ील एवं विश्व के अनेक देशों में विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर गृहस्थ संत पंडित देव प्रभाकर शास्त्री ( दद्दा जी ) एवं भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिन मनाया गया दद्दा जी एक मात्र ऐसे गृहस्थ संत है जिन्होंने सबसे ज्यादा 126 यज्ञ करवाए एवं उनका नाम गिनीज वर्ड रिकार्ड बुक में दर्ज है, प्रमुख रूप से पूजा बेल्जियम एवं फ्रांस में गौतम डाइमंड ग्रुप के पंडित विनोद गौतम एवं इंजीनियर सुरेंद्र गुप्ता के द्वारा की गई जिसमे स्थानीय लोगो के साथ-साथ आप्रवासी भारतीयों ने भाग लिया सभी ने श्री शर्मा के द्वारा मोदी जी से अपील की उनकी सरकार से यही मांग है कि सभी आप्रवासी भारतीयों को दोहरी नागरिकता प्रदान की जाए एवं उनको भारत में वोट देने का अधिकार दिया जाए सभी ने मोदी जी के स्वस्थ एवं सुखी जीवन की कामना की, यह एक संयोग था कि जिस दिन दद्दा जी का जन्म दिन था उसी दिन मोदी जी का भी. कार्यक्रम में अर्हम योग ग्रुप के सदस्य विपिन जैन, स्वाति जैन, रुचि जैन, नयन जैन, ह्यूमन राइट के विपिन कुमार श्रीवास्तव, एंट पर्व ज्वेलर्स के मंगलदीन रजक, रंगोली ग्रुप के मोहित चौहान, गौतम डायमंड ग्रुप के सदस्य, महाराजा रेस्टोरेंट के समीर सिद्धार्थ शर्मा, आदि का विशेष सहयोग रहा