खजुराहो सांसद एवं प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के आव्हान पर मतँगेश्वर सेवा समिति एवं दद्दा जी इंटरनेशनल कल्चर सेंटर खजुराहो के पंडित सुधीर शर्मा द्वारा यूरोप में बसे मध्यप्रदेश के आप्रवासी भारतीयों के लिए भाजपा का सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है. इस कार्यक्रम का शुभारंभ विश्व हिंदी दिवस के शुभ अवसर पर श्री शर्मा द्वारा कविता ( " हिंदी भाषा नहीं भावों की अभिव्यक्ति है यह मातृभूमि पर मर मिटने की भक्ति है अध्यात्म चेतना एवं योग की शक्ति है " ) सुनाकर किया गया. कार्यक्रम में सभी भारतीयों को भाजपा की नीति समझाई गई राष्ट्र की एकता एवं अखंडता के लिए सभी भारतीयों ने समर्पण भाव से भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की "भारत माता की जय" के नारों से पूरा माहौल देश भक्ति मय हो गया. जल्द ही पुरे यूरोप में इस अभियान को बहुत तेजी से चलाकर भारतीयों के लिए सम्मलेन का आयोजन कर उनकी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा, जल्द ही बेल्जियम, स्पेन, पुर्तगाल, फ्रांस एवं अन्य देशों में प्रभारी नियुक्त कर यह अभियान चलाया जाएगा, सभी के लिए शाकाहारी भोजन की व्यवस्था विनोद गौतम के द्वारा वेनिस इटली के सुप्रसिद्ध पर्यटक स्थल पोर्तोगुवारो के कुरुकुमा ( हल्दी ) रेस्टोरेंट में की गई. गौतम ग्रुप के युधिष्ठिर गौतम, जोशी एवं शर्मा ग्रुप के आरिकेश जोशी, समीर सिद्धार्थ शर्मा, तनुज शर्मा, नीरू गायकवाड़, सारा चौहान, रफीक खान, फेजल खान, रंगोली रेस्टोरेंट ग्रुप के मोहन चौहान, कुरुकुमा ग्रुप के आशिफ खान, इंडिया ट्रेडिंग, क्रॉस पाउडर ग्रुप, राधा रानी इंपोर्ट एक्सपोर्ट के सदस्यों ने एवं अन्य भारतीयों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर पूरे यूरोप में भाजपा के लिए काम करने की शपथ ली, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जापान से प्रभुदयाल गौतम, बेल्जियम से मंगलदीन रजक, स्पेन से किशोरी लाल रजक, फ्रांस से सुरेंद्र गुप्ता, अमेरिका से योगी पंडित दिनेश एवं बड़ी संख्या में बुंदेलखंड वासियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया.