लगातार बारिश से रेलवे ट्रेक की मिटटी बह गई, अधर में लटका ट्रेक, यातायात रोका
ग्वालियर। ग्वालियर चंबल अंचल में 36 घंटे से हो रही भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। गुरूवार को बारिश के पानी से नदी नालों ने विकराल रूप धारण कर लिया है। इसी के चलते डबरा कोटरा के बीच सिंध नदी के पास रेलवे ट्रेक की मिटटी व गिटटी बह गई, जिस कारण ग्वालियर झांसी डाउन ट्रेक धंसकने से रेल यातायात रोकना पड़ा। समाचार लिखे जाने तक रेलवे ट्रेक को व्यवस्थित किये जाने का कार्य जारी था।
सूत्रों के मुताबिक अंचल में हो रही मूसलाधार बारिश से ग्वालियर झांसी के बीच डबरा कोटरा के बीच सिंध नदी के ब्रिज के पास 1176 किलोमीटर क्रमांक पर 9 मीटर क्षेत्र में लगभग 11 बजे रेलवे ट्रेक मिटटी गिटटी बह गई। जिससे रेलवे ट्रेक धंसक कर असुरक्षित हो गया। इसकी सूचना रेलवे स्टाफ ने अधिकारियों को दी। जिसके बाद डाउन ट्रेक की ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर रोक दिया गया। रेलवे अधिकारियों ने तत्काल रेलवे ट्रेक की मरम्मत का कार्य शुरू भी किया, लेकिन लगातार हो रही बारिश से मरम्मत कार्य में दिक्कत आई। लगभग 150 श्रमिक ट्रेक ठीक करने के कार्य में लगे हैं। सीनियर डीईएन भी मौके पर मौजूद हैं। इसी के चलते डाउन ट्रेक की सभी ट्रेनों को तीसरी लाइन से निकाला गया। रेलवे झांसी मंडल के पीआरओ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि अभी ट्रेक की मरम्मत का कार्य जारी है और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने भी जानकारी लेकर डाउन ट्रेक शीघ्र ठीक करने के निर्देश दिये हैं।