रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय की अध्यक्ष स्टेफ़नी अर्चिक ने ग्वालियर की याशिका भारद्वाज के साथ रोटरी हैड क्वाटर शिकागो (U.S.A.) में बातचीत करते हुये कहा कि रोटरी ने पोलियो उन्मूलन किया है जिसमें गेटस फाउण्डेशन और डब्लूएचओ हमारे साथ रहे। रोटरी क्लब हेरीटेज द्वारा आयोजित नये सत्र के शपथ ग्रहण समारोह पर रोटरी हैड क्वाटर में ग्वालियर की रोटेक्ट याशिका भारद्वाज ने जाकर रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष स्टेफ़नी अर्चिक से साक्षात्कार किया और इस साक्षात्कार को डिस्ट्रिक्ट 3053 के अनेक लोगों ने ऑन लाइन देखा । पूर्व प्रान्तपाल डॉ. वी.के.गंगवाल जी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में प्रान्तपाल राहुल श्रीवास्तव, पूर्व प्रान्तपाल राधेश्याम राठी उपस्थित थे जबकि पूर्व प्रान्तपाल भूपेन्द्र जैन केरल से, हरीश गौड, पवन खण्डेलवाल ऑन लाइन जुडे थे।
रोटरी क्लब हैरीटेज की पूर्व अध्यक्ष पूजा भारद्वाज एवं शरद भारद्वाज की पुत्री याशिका भारद्वाज ने सभी रोटेरियन को रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिलने का अवसर दिया। कार्यकम में सत्र 2024-25 के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल, सचिव विेवेक तिवारी ने पदभार ग्रहण किया एवं कार्यक्रम संयोजक मनेाज वर्मा, गजेन्द्र सिंह कुशवाह, अमित सेठी, प्रभात अग्रवाल ने रोटरी की जानकारी प्रस्तुत की। इस अवसर पर प्रदीप पाराशर, पवन जैन, शंकर लाहा आदि उपस्थित थे। जबकि ऑन लाइन कार्यक्रम का संचालन रोटेक्ट कौशल साहू एवं वर्तमान डीआरआर पवित्र तिवारी ने किया। उल्लेखनीय है कि यह पहला अवसर है जब ग्वालियर के किसी रोटेक्ट ने रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय के हैड क्वाटर साथ में पहुच कर रोटरी अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष से साक्षात्कार लिया और उसे ऑन लाइन सेकडों रोटेरियन ने देखा एवं सराहा भी।