मुम्बई एक्टर देवराजन ने ग्वालियर मे शाॅर्ट फिल्म सांवरिया की राखी की शूटिंग की
मुम्बई एक्टर देवराजन भारतीय ने कहा मानवी गरिमा प्रोडक्शन के बैनर से ग्वालियर शहर मे शाॅर्ट फिल्म सांवरिया की राखी की शूटिंग की गई । इस फिल्म का निर्देशन डायरेक्टर संजय सिंह चौहान ने किया है देवराजन भारतीय फिल्म साँवरिया की राखी मे अभिनय किया है| देवराजन ने रिवाॅलवर रानी, यारा, सोनचिरैया, राधा क्रष्ण, राजमहल, पिया अभिमानी, पलकों की छाँव मे, बिंधिया सरकार, गाथा नवनाथांची, अबोली कई सीरियल फिल्म मे अभिनय कर चुके हैं ।
इस फिल्म के असिस्टेंट डायरेक्टर शोनू चौहान ने फिल्म के बारे मे बताया कि साँवरिया की राखी रक्षाबंधन के विषय पर आधारित एक लड़की की कहानी पर फिल्मांकन शूट किया है इस फिल्म मे मुख्य किरदार रिधीमा परमार ने अभिनय किया है । इस फिल्म मे मैं शोनू चौहान ने एक छोटा सा किरदार निभाया । शॉर्ट फिल्मे ज्यादातर कहानी के माध्यम से समाज मे अच्छा देना होता है । साँवरिया की राखी की कहानी के माध्यम से समाज मे अच्छा संदेश पहुचाना है इस फिल्म की शूटिंग ग्वालियर शहर मुरार मे हुई है