समस्याओं को देखने महापौर पहुंची डीडी नगर
ग्वालियर। महापौर डॉक्टर शोभा सतीश सिंह सिकरवार ने शनिवार को विभिन्न जन समस्याओं को लेकर दीनदयाल नगर एवं शताब्दीपुरम क्षेत्र में निगम अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया तथा सीवर, पानी, सफाई, विद्युत एवं सड़क से संबंधित समस्याओं को समय सीमा में निराकृत करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
महापौर डॉक्टर सिकरवार ने दीनदयाल नगर सीएच सेक्टर में क्षेत्र के नागरिकों से मुलाकात कर सीवर की समस्या का निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को 15 दिवस के अंदर समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही क्षेत्र में नियमित कचरा सफाई करने के साथ ही नियमित कचरा संग्रहण वहां आने के निर्देश मुख्य स्वच्छता अधिकारी को दिए। महापौर डॉक्टर सिकरवार ने ई सेक्टर में शीतला माता मंदिर एवं राधाकृष्ण मंदिर के पास गंदगी की समस्या निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। साथ ही ई एल सेक्टर में पानी लीकेज की समस्या का निराकरण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
निरीक्षण के दौरान दीनदयाल नगर स्थित अंबेडकर पार्क में पानी एवं साफ सफाई की समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिए। जी एल सेक्टर में आम नागरिकों द्वारा बताई गई पानी एवं स्ट्रीट लाइट की समस्या को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। सी सेक्टर में सड़क निर्माण को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित को अधिकारियों को दिए। इसके साथ ही लखमीपुरम क्षेत्र में सड़क एवं नाले की बाउंड्री निर्माण तथा विद्युत पोल शिफ्टिंग को लेकर को संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान मेयर इन काउंसिल की सदस्य डॉ संध्या सोनू कुशवाह, श्रीमती लक्ष्मी सुरेश गुर्जर, उपायुक्त एपी एस भदोरिया, क्षेत्राधिकारी अजय शर्मा, मुख्य स्वच्छता अधिकारी डॉ वैभव श्रीवास्तव, स्वास्थ्य अधिकारी किशोर चैहान सहित अन्य सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।