ग्वालियर। ग्वालियर चंबल संभाग के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और देश की सेवा में अपना सर्वत्र न्योछावर करने वाले व्यक्तित्व का जीवन परिचय उनके संग्रह उनका कार्यकाल आदि का संग्रह करके एक संग्रहालय बनाने का संकल्प लिया है। इस हेतु संस्था के सदस्य ग्वालियर के स्रोत और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, प्रद्युम्न सिंह तोमर , नारायण सिंह कुशवाह के संरक्षण में ग्वालियर की भूमि पर बनाने के लिए भरपूर प्रयास करेंगे।
क्रांतिकारी डॉक्टर भगवान दास माहौर की 115वीं जयंती के अवसर पर मानव सेवा की प्रकल्प के रूप में निशुल्क मोतियाबिंद लैंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन 27 फरवरी मंगलवार को महारानी लक्ष्मीबाई उत्कृष्ट महाविद्यालय कटोरा ताल के पास सुबह 10 से 2 बजे तक किया गया है। ग्वालियर की जनता को विनम्र आग्रह करते हुए शिविर संयोजक रामबाबू अग्रवाल, देवेंद्र, महेश, संजय गोयल, हेमंत सिंगल, गोविंद गुप्ता एवं राहुल गुप्ता ने सभी निवासियों से शिविर का लाभ उठाने के लिए निवेदन किया। शिविर में रक्त से संबंधित विभिन्न जांचों का परीक्षण रियायती दरों पर किया जाएगा।