एमपीसीसीआई के नेतृत्व में सोना-चांदी व्यवसाई मुरैना एसपी को सौपेंगे ज्ञापन
ग्वालियर। ग्वालियर (मुरार) के सोना-चाँदी व्यवसाई राहुल गोयल के सेल्समैन के साथ दिनांक 31 जनवरी,24 को पुलिस थाना-बागचीनी जिला मुरैना में हुई लूट व डकैती की घटना के विरोध में ग्वालियर एवं मुरैना के सोना-चाँदी व्यवसाईयों द्वारा मंगलवार 13 फरवरी को सायंकाल 04.30 बजे पुलिस अधीक्षक मुरैना को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
मध्यप्रदेश चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री (MPCCI) के अध्यक्ष-डॉ. प्रवीण अग्रवाल, संयुक्त अध्यक्ष-हेमंत गुप्ता, उपाध्यक्ष-डॉ. राकेश अग्रवाल, मानसेवी सचिव-दीपक अग्रवाल, मानसेवी संयुक्त सचिव-पवन कुमार अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष-संदीपनारायण अग्रवाल द्बारा प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया है कि मंगलवार 13 फरवरी को दोपहर 2.30 बजे ग्वालियर के सोना-चांदी व्यवसाई, एमपीसीसीआई के कार्यकारिणी समिति सदस्यगण, पदाधिकारियों के नेतृत्व में ग्वालियर से अपने-अपने वाहनों से मुरैना के लिए रवाना होंगे। ग्वालियर एवं मुरैना के सोना-चांदी व्यवसायी अग्रवाल सेवा सदन टीआरपुरम् में 3.30 बजे एकत्रित होकर जुलूस के रूप में पुलिस अधीक्षक कार्यालय मुरैना पहुंचकर, उक्त घटना के अपराधी चिन्हित होने के बावजूद आज तक अपराधियों की गिरफ्तारी एवं मशरुका जब्त नहीं होने के विरोध में अपराधी और मशरुका जप्त करने की माँग का ज्ञापन सौपेंगे। एमपीसीसीआई के पदाधिकारियों ने ग्वालियर एवं मुरैना के समस्त सोना-चांदी व्यवसाईयों से इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की है।