समावेशी बाल दिवस पर चित्रकला, रंगोली एवं क्ले मॉडलिंग स्पर्धा का आयोजन संपन्न
ग्वालियर। रोशनी रामकृष्ण आश्रम एवं अंजली इंटरनेशनल चिल्ड्रन एंड यूथ फेस्टिवल के सहयोग से समावेश बाल दिवस पर चित्रकला, रंगोली एवं क्ले मॉडलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें 7 से 12 वर्ष के लगभग 90 बच्चों ने भाग लिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता स्पीच एवं लैग्वेज थैरेपिस्ट रोशनी रामकृष्ण मिशन आश्रम सुश्री अर्पणा भोंसले ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एपीसी आईईडी ग्वालियर श्रीमती कृष्णा अग्रवाल, विशेष अतिथि एमआरसी ग्वालियर श्रीमती शर्मिला शर्मा , श्रीमती सोटे, आर्टिस्टि केपी श्रीवास्तव अंजली ने की। इस मौके पर अभिभावक एवं शिक्षक भी मौजूद रहे।
इस मौके पर अध्यक्षता कर रहीं सुश्री अर्पणा भोंसले ने कहा कि आज हम सभी बाल दिवस के उपलक्ष्य में एकत्र हुये हैं। वहीं अंजली इंटरनेशनल चिल्ड्रन एंड यूथ फेस्टिवल का एक महत्वपूर्ण वार्षिक कार्यक्रम है जो कि स्वाभिमान डिसएबिलिटी इन्फोरमेशन एवं रिसोर्स सेंटर भुवनेश्वर उडीसा द्वारा संचालित है। उन्होने कहा कि यह एक शानदार मनोरंजन और इंटरैक्टिव गतिविधियों के साथ भौतिक और सांस्कृतिक विविधता के उत्सव में अद्वितीय है। अंजली महोत्सव का उददेश्य भारत के संविधान में निहित शांति और सामाजिक एकता को प्राप्त करने की दिशा में एक समावेशी समाज के लिये आनंदपूर्ण शिक्षा के माध्यम से एक मस्ती भरे बचपन कासे बहाल करना है। अंजली महोत्सव 2023 में अपना 22 वां वर्ष मना रहा है। रोशनी की एक टीम 2002 से 2019 तक हर साल भुवनेश्वर इस महोत्सव में भाग लेती रही है। इस साल उनके सहयोग से रोशनी रामकृष्ण मिशन आश्रम ग्वालियर में संचालित कर रहे हैं।
अतिथियों का स्वागत रोशनी रामकृष्ण मिशन आश्रम की प्राचार्या राखी अष्ठाना ने करते हुये रोशनी की कार्यप्रणाली की गतिविधियों को बताया। कार्यक्रम में रामकृष्ण मिशन आश्रम, लिटिल एंजिल स्कूल, ग्वालियर ग्लोरी स्कूल, ऐहसास विशेष विद्यालय एवं शासकीय बालक दिव्यांग विद्यालय , मूक बधिर विद्यालय, अमर ज्योति विद्यालय एवं रोशनी के बच्चों ने भाग लिया। आभार रामसेवक बरैया ने व्यक्त किया।