भारत विकास परिषद शाखा समर्पण ने कंबल वितरित किए
भारत विकास परिषद् शाखा समर्पण द्वारा महाराज बाड़े पर आज सुबह राष्ट्रगान के बाद सर्दी के मौसम को देखते हुए सेवा प्रकल्प के अन्तर्गत बच्चों को ऊनी टोपी दस्ताने व बुजुर्गौ को कंबल वितरण किए गए । भारत विकास परिषद समर्पण शाखा के अशोक गर्ग ने बताया कि इसके बाद वहा से चेतक पुरी चौराहे पर जाकर वहा पर झुग्गी झोपड़ी मे निवासरत मजदूरों,गरीब परिवारों के बच्चों को ऊनी टोपी ,दस्ताने व परिवार के सदस्यों को गर्म कंबल वितरण किए गए ।

इस पुनीत कार्य में हमारे शाखा के संयोजक महेन्द्र गुप्ता, सहयोगी डाॅ पुरेंद भसीन, डाॅ राजेश प्रजापति व अनूप अग्रवाल प्रान्तीय महासचिव शाखा पालक धर्मेन्द्र अग्रवाल शाखा संस्थापक प्रान्तीय एवम् प्रांतीय उपाध्यक्ष संजय धवन के आतिथ्य मे सम्पन्न हुआ ।।इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष गुलाब सिंह प्रजापति, महेश अग्रवाल, महेश धीमान, लालाराम रजक, पन्नालाल निरंकारी, महेश जैसवाल, कमल रजक, सुरेश पूजा अरोरा,कमल गुप्ता, विजय गुप्ता प्रतीक जैन, संजीव अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल, मुकेश गोयल,धन्शयाम नागवानी,गगन अग्रवाल आदि उपस्थित रहे सभी ने कार्यक्रम में इसी प्रकार के कार्य सर्दी में करने को कहा अंत में श्री संजय धवन ने सभी का अभार व्यक्त किया।