लक्ष्मीबाई समाधि के सामने के मैदान का प्रतिदिन के हिसाब से किराया निर्धारित होगा
ग्वालियर| वीरांगना लक्ष्मीबाई समाधि के सामने स्थित फूलबाग मैदान क्रमांक-2 पर आयोजित होने वाले विभिन्न प्रकार के मेलों व एक्सपो सहित अन्य ऐसे आयोजनों जिनमें व्यावसायिक गतिविधियाँ होती हैं, उनके लिए प्रतिदिन का किराया निर्धारण होने जा रहा है।
कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने किराया निर्धारण करने के लिए अनुविभागीय दण्डाधिकारी झाँसी रोड की अध्यक्षता में चार सदस्यीय समिति गठित की है। समिति में कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग, जिला पंजीयक एवं उप आयुक्त राजस्व नगर निगम को बतौर सदस्य शामिल किया गया है। समिति को मौका मुआयना कर 15 दिवस के भीतर प्रतिदिन के हिसाब से फूलबाग मैदान क्रमांक-2 का किराया निर्धारित कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।