ग्वालियर का समुचित विकास मेरी जबाबदारीः सिंधिया
ग्वालियर। चेंबर अध्यक्ष डा. प्रवीण अग्रवाल ने आज दिल्ली यात्रा के दौरान केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की और उन्हें मप्र में भाजपा की अभूतपूर्व जीत की बधाई दी और ग्वालियर के चहुमुखी विकास पर चर्चा भी की।
इस अवसर पर एमपीसीसीआई क्रिकेट मैच का आयोजन जो 17 दिसंबर को रूप सिंह स्टेडियम मे किया जा रहा है उसमे मुख्यातिथि के रूप मे पधारने का आग्रह भी किया और उन्हें एमपीसीसीआई का इस संबंध में आग्रह पत्र भी प्रेषित किया। इस पर केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, मैं पूरा प्रयास करूंगा की क्रिकेट मैच के इस भव्य आयोजन मे शामिल हो पाऊ। वही ग्वालियर के चहुंमुखी विकास की जबाबदेही मेरी है जिसमे कोई कमी नहीं आएगी।