59 वे स्थापना दिवस पर बीएसएफ में किया रक्तदान शिविर का आयोजन
टेकनपुर/ ग्वालियर। सीमा सुरक्षा बल ने कल चार दिसंबर को 59 वे स्थापना दिवस के अवसर पर बीएसएफ द्वारा किये जा रहे कल्याणकारी गतिविधियों की श्रंखला में संयुक्त चिकित्सालय बीएसएफ टेकनपुर में जिला अस्पताल मुरार की ब्लड बैंक टीम के सहयोग से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
रक्तदान शिविर का उदघाटन बीएसएफ अकादमी के निदेशक अपर महानिदेशक रवि गांधी ने किया। इस अवसर पर आईजी एवं संयुक्त निदेशक अकादमी बीके झा, आईजी मेडीकल डा एके त्रिवेदी एवं अन्य सीनियर अधिकारियों ने रक्त दान शिविर में आये कार्मिकों का हौंसला बढाया।
रक्तदान शिविर सुबह नौ बजे से अपरान्ह तीन बजे तक संपन्न हुआ। इसमें सीनियर अधिकारियों अधीनस्थ अधिकारियों एवं अन्य कार्मिकों ने बढ चढकर हिस्सा लेकर देश सेवा के प्रति समर्पण भव को परिलक्षित करते हुये 150 यूनिट ब्लड का रक्त दान किया। इस दौरान संयुक्त चिकित्सालय बीएसएफ के सभी चिकित्सा अधिकारी एवं अन्य मेडीकल स्टाफ ने अपनी ओर से चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई ।