दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की भव्य भगवान शिव कथा का आयोजन 4 दिसम्बर से
- दिल्ली में आयोजित की जाने वाली भगवान शिव कथा महादेव के विभिन्न रूपों में निहित आध्यात्मिक पहलुओं को उजागर करेगी
- दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा रोहिणी सेक्टर-24 में भगवान शिव कथा के आयोजन की तैयारियां शुरू
दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा रामलीला ग्राउन्ड, रोहिणी, सेक्टर-24, विकास भारती पब्लिक स्कूल के सामने, दिल्ली में 4 से 10 दिसम्बर 2023 तक भव्य सात दिवसीय भगवान शिव कथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसका समय प्रत्येक दिन सायं 4 से रात्रि 8 बजे तक रहेगा। संस्थान के प्रतिनिधि स्वामी नरेशानन्द जी ने बताया कि कथा का वाचन गुरुदेव श्री आशुतोष महाराज जी की शिष्या साध्वी गरिमा भारती जी करेंगी। कार्यक्रम का शुभारंभ 3 दिसम्बर को रोहिणी क्षेत्र में कलश यात्रा द्वारा किया जाएगा, जिसमें स्थानीय लोगों को कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए आमंत्रित करने के साथ साथ जीवन में भक्ति की अनिवार्यता पर भी जागरूक किया जाएगा।
कथा का मुख्य उद्देश्य जन जन को ईश्वर की साक्षात भक्ति से जोड़ना रहेगा। कथा कार्यक्रम में शिव महापुराण तथा अन्य ग्रंथों में रचित भगवान शिव के संदेशों को सुमधुर भजनों एवं प्रेरणादायक प्रवचनों की मिश्रित शृंखला द्वारा जैसे भगवान् शिव के आदियोगी, शिवलिंग, विध्वंसक आदि विभिन्न रूपों में निहित आध्यात्मिक पक्षों को श्रद्धालुओं के समक्ष रख कर उन्हें भगवान शिव की शाश्वत भक्ति के लिए प्रेरित किया जाएगा।