कैट का प्रतिनिधिमंडल विधानसभा का विशेष सत्र देखेगा
सराफा व्यापारियों की धारा 317 एसओपी जारी करने के लिए पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना जी से मुलाकात करेगा
ग्वालियर। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) का 20 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल आज म.प्र. की विधानसभा में विशेष सत्र का अवलोकन करने जायेगा। 17 दिसम्बर को विधानसभा की पहली बैठक के 75 वर्ष पूर्ण होने पर विशेष सत्र आयोजित किया गया है, जिसमें कैट के राष्ट्रीय संगठन मंत्री भूपेन्द्र जैन के साथ 20 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडस विधानसभा का सत्र देखेगा। इस अवसर पर कैट प्रतिनिधिमंडल सराफा व्यवसाइयों की बहुत दिनों से की जा रही मांग धारा 411 जो कि अब धारा 317
गई है, इसके संबंध में पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना से मुलाकात करेगा और एक एसओपी बनाने का अनुरोध करेगा। प्रतिनिधिमंडल में भूपेन्द्र जैन, सुनील अग्रवाल, धर्मेन्द्र शर्मा, आकाश जैन, राजीव कुमार बड़ेरिया, सीमा सिंह, योगेश, किशोर मित्तल, दीपक सेठी, जितेन्द्र पचौरी सहित अनेक प्रतिनिधि शामिल हैं।