गालव डिस्ट्रीब्यूटर वेलफेयर एसोसिएशन ने किया 60 यूनिट रक्तदान
गालव डिस्ट्रीब्यूटर वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा स्वर्गीय लवेश कुमार गुप्ता की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के माध्यम से लगभग 60 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।
शिविर में बड़ी संख्या में रक्त वीरों ने सहभागिता की। 77 रक्तदान के उपरांत सभी रक्तदाताओं को उपहार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
सहृदय रक्तदान समिति के संचालन में भूपेन्द्र श्रीवास्तव ने कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान दिया। शिविर में सभी रक्तदाताओं और युवाओं को श्रेय प्रदान करते हुए रक्तदान, नेत्रदान एवं देहदान के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया।
कार्यक्रम का संचालन नितिन गुप्ता, गालव संस्था के सचिव मनोज अग्रवाल बाबा एवं योगेश अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर रूपेश शर्मा, ललित अग्रवाल, विवेक सिंह जाट, विश्वजीत, अध्यक्ष विवेक बंसल, दीपक दादा, अनुप साहू, गोविंद सेनानी,ज्योति अग्रवाल, रश्मि अग्रवाल सहित अन्य सदस्यों ने सहभागिता कर कार्यक्रम को सफल बनाया।