ग्वालियर। में अच्छा हूँ बुरा हूँ लेकिन ग्वालियर का हूं । तानसेन समारोह में बुलाने के लिये मुख्यमंत्री डा मोहन यादव का बहुत शुक्रगुजार हूं। उक्त उदगार मंगलवार रात प्रख्यात सरोद वादक पदम विभूषण उस्ताद अमजद अली खान ने व्यक्त किये। तानसेन समारोह में प्रस्तुति से पूर्व उस्ताद अमजद अली खान ने कहा कि वह कैसे भी हैं लेकिन ग्वालियर के ही हैं
उस्ताद अमजद अली ने इस बात पर दुख जताया कि उन्हें तानसेन समारोह में 12 वर्ष बाद बुलाया गया है। उन्होने कहा कि उनकी इच्छा है कि हमारे परिवार से हर साल तानसेन समारोह में एक सदस्य की हाजिरी लगे तो बेहद खुशी होगी, क्योंकि मियां तानसेन हम संगीतज्ञों के लिये सबसे प्रमुख आदर्श है। इससे पूर्व नगर निगम के अपर आयुक्त टी प्रतीक राव व प्रदीप तोमर ने उनका शाल श्रीफल से अभिनंदन किया। इस अवसर पर ग्वालियर कलेक्टर श्रीमती रूचिका सिंह भी मौजूद रही।
इसके बाद उस्ताद अमजद अली खान ने सरोद पर अपनी तान छेडी तो लोग मंत्रगुग्ध हो गये। बाद में उन्होंने अपने पुत्र अयान अली और अमान अली के साथ भी सरोद की परंम्परा गत प्रस्तुति दी।