*श्री गिरिराज जी के 41 में स्थापना दिवस के महा महोत्सव में* *आज श्री गिरिराज जी का प्रातः किया अभिषेक, विद्युत सजावट, फूल बंगला, लगाया 56 भोग, और शहनाई और बैन्ड बाजों, भजन संध्या एवं विशाल भंडारे, के साथ मनाया गया श्री गिरिराज जी का 41 वां स्थापना दिवस महा महोत्सव*।

ग्वालियर आज 14 दिसंबर रविवार को गिरिराज मंदिर ओल्ड हाई कोर्ट के पास पर श्री गिरिराज जी का 41 व स्थापना दिवस महा महोत्सव पर कल शनिवार को चल रहीश्रीमद् भागवत कथा का हवन पूर्णाहुति आहुति के साथ संपन्न हुआ आज पांच ब्राह्मणों द्वारा प्रातः 5:30 बजे श्री गिरिराज जी भगवान का दूध, दही, मक्खन, शहद ,एवं मिश्री के साथ अभिषेक हुआ, श्री गिरिराज जी को किया अलौकिक श्रृंगार, लगाया 56 भोग और मंदिर प्रांगण पर सजाया फूल बंगला, हुई विद्युत सजावट, और आतिशबाजी और साथ ही विशाल भंडारे का आयोजन शाम 6:00 बजे श्री गिरिराज जी को भोग लगाकर प्रसादी वितरण जो देर रात्रि तक गिर्राज जी के भक्तों ने पाया साथ ही संध्या आरती शहनाई और बैंड बाजो के साथ की गई तत्पश्चात भजन संध्या का आयोजन किया गया सभी भक्त यह कहते नजर आए आज श्री गिरिराज धरण का जो अलौकिक श्रृंगार किया गया तो सभी भक्तों की निगाहें श्री गिरिराज जी पर टिकी रह गई सभी भक्तों ने गिरिराज जी महाराज दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया आज का आयोजन में मुख्य रूप से ट्रस्ट के अध्यक्ष अरुण पटेरिया, प्रधान पुजारी मनोज बुधोलिया, कथा व्यास श्री राम दुबे शास्त्री, गौरव कृष्ण शास्त्री, विनोद तिवारी, टुनटुन तिवारी, प्रमोद तिवारी, लव बुधौलिया, परीक्षित श्री एवं श्रीमती मधु ~नरेश तलूजा,अनिल पुनियानी, राजू पंडित, अशोक गंगवानी, किशोर जैन, सोहन सिंघल, रूप बंसल, आदि भारी संख्या में गिर्राज भक्ति सम्मिलित हुए, जिन्होंने श्री गिरिराज जी के स्थापना दिवस महोत्सव में सेव कर को आशीर्वाद लिया मीडिया प्रभारी राजू पंडित