व्याधि को पहचान कर उसका इलाज करना एवं स्वस्थ शरीर को सुरक्षित रखना यह डॉक्टर वेणी माधव शास्त्री जी की इलाज की विशेषता थी:- वैध कृष्णाचार्य गजेंद्र गढकर
ग्वालियर राजवैध वैधाचार्य डॉ वेणी माधव शास्त्री जी की द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर आज एक आयुर्वेदिक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन जैन छात्रावास में डॉक्टर बेनी माधव शास्त्री स्मृति सेवा संस्थान द्वारा किया गया था जो क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान ग्वालियर के सहयोग से संपन्न हुआ इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए
वैद्य कृष्णाचार्य गजेंद्र गडकर द्वारा कहा गया की व्याधि को पहचान कर उसको दूर करना एवं स्वस्थ शरीर को सुरक्षित रखना इस दो विधा पर डॉक्टर वेणी माधव शास्त्री जी इलाज किया करते थे जिससे ग्वालियर ही नहीं प्रदेश देश और विदेश में लोग उनके प्रशंसक भी थे और उनसे इलाज भी लिया करते थे डॉक्टर वेणी माधव शास्त्री जी ने अपने पूरे जीवन में आयुर्वेद के अंदर जो मुकाम हासिल किया बहुत कम ऐसे लोग हैं जो यह मुकाम हासिल कर पाते हैं इस अवसर पर आयुर्वेद की चिकित्सा डॉक्टर डी एस रोतवार ने कहा की डॉक्टर वेणीमाधव शास्त्री जी मेरे भी गुरु थे आज से लगभग 28 वर्ष पूर्व जयपुर में वह मेरा प्रैक्टिकल एग्जाम लेने आए थे और उनसे पहली बार मिलकर ही मैं अभी भूत था उनके सिखाए गए और उनके दिए फार्मूले आयुर्वेद में हजारों साल तक लोगों को लाभ देते रहेंगे जिस डॉक्टर वेणी माधव शास्त्री जी का नाम अजर अमर रहेगा इस अवसर पर दूसरे चिकित्सक डॉक्टर एस बी सिंह एवं अन्य सहयोगियों ने डॉक्टर वेणी माधव शास्त्री जी के प्रति अपनी निष्ठा जाहिर करते हुए उन्हें आयुर्वेद का प्रकांड विद्वान बताया यह शिविर प्रातः 10:00 बजे प्रारंभ हुआ प्रारंभ से ही लोगों में उत्साह था लगभग 150 से अधिक लोगों ने इस शिविर में अपना स्वास्थ्य जांच रक्त परीक्षण एवं निशुल्क दवाई प्राप्त कर इस शिविर का लाभ उठाया इस अवसर पर डॉ प्रवीण अग्रवाल ने कहा कि आयुर्वेद को जन-जन तक पहुंचाना पूज्य गुरुदेव डॉ वेणी माधव शास्त्री जी का लक्ष्य था जिसको हम सभी मिलकर पूरा करेंगे और यदि क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान ग्वालियर से ऐसा ही सहयोग मिलता रहा तो तो हम यह शिविर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लगाएंगे और आयुर्वेद को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे इस अवसर पर वेणी माधव शास्त्री स्मृति सेवा संस्थान के अध्यक्ष डॉ महेंद्र पांडे ने सभी चिकित्सकों वैध कृष्णआचार्य गजेंद्र गडकर एवं उपस्थित जनों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कृतज्ञापित की और कहा कि उनके पूज्य पिताजी ने जो आयाम स्थापित किया है निश्चित ही वह हमारे पूरे खानदान को एक अलग पहचान देते हैं जिससे हम सब गौरवान्वित होते हैं इस अवसर पर ओम प्रकाश जाजोरिया हरिदास अग्रवाल आशीष अग्रवाल संभव जैन संजय अग्रवाल अंकित जैन आशीष जैन गौरव श्रीवास्तव कृष्ण बिहारी गोयल राघव गुप्ता अभिषेक गोयल नीरज जैन मानस गोयल मनोज बंसल गोपाल दास चौरसिया आदि उपस्थित थे