खेल प्रतियोगिताओं से सकारात्मकता और भाईचारे की भावना होती है विकसित: उप मुख्यमंत्री शुक्ल

भोपाल। उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन से सकारात्मक वातावरण के निर्माण के साथ ही भाईचारे की भावना विकसित होती है। खेल गतिविधियों में भाग लेने वाले खिलाड़ी खेल भावना से खेलते हैं और हारने के बाद भी जीतने वाले को बधाई देते हैं। उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने रीवा में आयोजित मध्यप्रदेश जल संसाधन विभाग की 34वीं अन्र्तक्षेत्रीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। स्पोट्र्स काम्पलेक्स में 6 दिनों तक आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं का शुभारंभ करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सिंचाई विभाग के अधिकारी व कर्मचारी अपने आपको शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रखने के लिए खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन प्रतिवर्ष करते हैं। रीवा में आयोजित हो रही इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले अधिकारी व कर्मचारियों का स्वागत करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि रीवा की पवित्र भूमि में आप सब पधारे हैं। इस भूमि के एक तरफ चित्रकूटधाम तथा दूसरी तरफ माँ विन्ध्यवासनी देवी विराजी हैं। रीवा को बाबा महामृत्युंजय, चिरहुलानाथ एवं रानीतालाब की माँ कालिका का आशीर्वाद है।  
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि रीवा में सोन और बीहर नदी का पानी अविरल रूप से बहता रहता है। बाणसागर बांध के बन जाने से सिंचाई की नहरों के माध्यम से किसानों के खेतों तक पानी पहुंच रहा है। अभी 3 लाख एकड़ क्षेत्र में पानी मिल रहा है शीघ्र ही 6 लाख एकड़ में पानी पहुंचने लगेगा और आगामी वर्षों में रीवा एवं मऊगंज जिले के 9 लाख एकड़ क्षेत्र में किसानों को पानी मिलेगा और एक-एक इंच भूमि सिंचित हो जायेगी। उन्होंने कहा कि सिंचाई सुविधाओं में वृद्धि सिंचाई विभाग द्वारा ही हो रही है। मुझे खुशी है कि विभाग के अधिकारी व कर्मचारी अपने आपको फिट रखने के लिए खेल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन करते हैं। उन्होंने कहा कि सिंचाई विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के मेहनत से ही प्रदेश में 54 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई हो रही है। आने वाले समय में एक करोड़ हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई होगी और प्रदेश का एक-एक इंच भाग सिंचित होगा और मध्यप्रदेश अग्रणी प्रदेश बनेगा। उन्होंने कहा कि रीवा में स्पोर्टस काम्पलेक्स के बन जाने के बाद विभिन्न खेल गतिविधियों का आयोजन हो रहा है और खिलाड़ियों को विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने के अवसर मिल रहे हैं।उल्लेखनीय है कि जल संसाधन विभाग द्वारा आयोजित खेल प्रतियोगिता में प्रदेश के सभी संभागों के लगभग 600 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं जिनमें से 25 से अधिक विभागीय महिला खिलाड़ी भी शामिल हैं। प्रतियोगिता में फूटबाल, क्रिकेट, टेबिलटेनिस, लानटेनिस, शूटबाल, बालीवॉल, कबड्डी, बैडमिंटन एवं एथलेटिक्स की खेल गतिविधियाँ होंगी। शुभारंभ अवसर पर मुख्य अभियंता ए.के. डेहरिया, चंबल बेतवा कछार के मुख्य अभियंता आर. के.अहिरवार अधीक्षण यंत्री मनोज तिवारी, संभागीय खेल अधिकारी एम.के. धौलपुरी सहित विभागीय अधिकारी व प्रतिभागी उपस्थित रहे।

posted by Admin
30

Advertisement

sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
Get In Touch

Padav, Dafrin Sarai, Gwalior (M.P.)

98930-23728

sandhyadesh@gmail.com

Follow Us

© Sandhyadesh. All Rights Reserved. Developed by Ankit Singhal