शहीद भगत सिंह की 116वीं जयंती पर किया शहरवासियों ने याद
ग्वालियर। शहीद भगत सिंह की 116वीं जयंती पर गुरुवार को कई सामाजिक संगठनों ने त्रिमूर्ति चौराहा स्थित प्रतिमा स्थल पर पहुंचकर माल्यार्पण किया। इससे पहले प्रतिमा स्थल की साफ सफाई की गई। वहीं सेना के अधिकारियों को शॉल, श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया।
वीर शहीद स्मृति फाउंडेशन के अध्यक्ष आशीष प्रताप सिंह राठौड़ के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में 15 एमपी बटालियन एनसीसी के कर्नल आकाश शर्मा ने कहा कि शहीद भगत सिंह ने छोटी सी उम्र में ही देशप्रेम, साहस और बलिदान से भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के स्वर्णिम इतिहास में अपनी अमिट छाप अंकित कर दी। उनका शौर्य आज भी युवाओं को प्रेरित करता है। प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल लोकेश देवा ने कहा कि देश की स्वतंत्रता के लिए प्राणों का बलिदान देकर निर्भीकता और देशप्रेम का जो उदहारण उन्होंने प्रस्तुत किया है वो हम सबको सदा प्रेरित करता रहेगा। आशीष प्रताप सिंह राठौड़ ने कहा कि भारत की मिट्टी में जन्में शहीद भगत सिंह का सपना सिर्फ आजादी नहीं बल्कि सामाजिक न्याय और शोषण मुक्त स्वतंत्रता थी, जो मानवता से भरी हुई हो। इस दौरान समिति की ओर से सेना अधिकारियों को शॉल, श्रीफल देकर सम्मान दिया गया। इस मौके पर कपिल भार्गव, हरिदास अग्रवाल, केशव माझी, मुकेश मौर्य, बीपी सिंह, बीके प्रहलाद, राजकरण सिंह भदौरिया, प्रीति थोराट, एड. आदित्य भार्गव, अतर सिंह जाटव, राजू बैंस, गजेंद्र जैन, सुदमन सिंह आदि समाजसेवी मौजूद रहे।