ऊर्जा मंत्री ने सिविल अस्पताल में मरीजों को पिलाई चाय, बांटे गजक और फल

ग्वालियर ।  ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने मकरसंक्रांति के अवसर पर मंगलवार को सिविल अस्पताल हजीरा पहुँचकर नेत्र ज्योति आपरेशन कराने वाले 15 रोगियों का हालचाल झजाना और सेवाभाव से  चाय-बिस्किट, गजक और फल अपने हाथों से वितरित किए। 
इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) का भी निरीक्षण किया तथा यहां उपचाररत रोगियों के स्वास्थ्य की जानकारी ली और बुजुर्ग रोगियों के पैर भी दबाए। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज यह देखकर प्रसन्नता हुई कि सरकार की मंशानुरूप अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं और सुविधाओं का लाभ पहुंच रहा है। इसका प्रमाण हजीरा सिविल अस्पताल का आईसीयू है, जहां ग्वालियर के साथ-साथ पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के रोगी भी उपचार ले रहे हैं। इस मौके पर ऊर्जा मंत्री ने स्वच्छता बनाए रखने को लेकर अस्पताल परिसर की सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया और अस्पताल के चिकित्सकों से मुलाकात कर स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने को लेकर चर्चा की। इसके बाद ऊर्जा मंत्री ने निज निवास कांच मिल में जनसुनवाई करते हुए नागरिकों की पानी, बिजली, सड़क,सीवर तथा राशन, पेंशन से सम्बन्धित समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान के लिए आवश्यक निर्देश दिए।
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने मकरसंक्रांति के अवसर पर मंगलवार की शाम शहर की साफ-सफाई की जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे नगर निगम के सफाई मित्रों को शॉल और गजक भेंटकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि शहर को साफ, स्वच्छ व सुंदर बनाने में सफाई मित्र महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कांच मील बड़ा गेट से  न्यू कॉलोनी स्थित अपने निज निवास तक स्वच्छता अभियान चलाया तथा शहरवासियों से अपील की कि शहर को सुंदर, स्वच्छ व साफ बनाने और स्वच्छ सर्वेक्षण में अव्वल स्थान पर लाने के लिए अपने घर, दुकान के आसपास स्वच्छता रखें। खुले में गंदगी न फैलाएं। ठोस कचरा व पॉलिथीन नालों व नालियों में न बहाए। उनके घर के पास आने वाले डोर-टू-डोर कचरा वाहन में सूखा व गीला कचरा अलग करके दें।

posted by Admin
24

Advertisement

sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
Get In Touch

Padav, Dafrin Sarai, Gwalior (M.P.)

00000-00000

sandhyadesh@gmail.com

Follow Us

© Sandhyadesh. All Rights Reserved. Developed by Ankit Singhal

!-- Google Analytics snippet added by Site Kit -->