भाजपा जिलाध्यक्षों की तीसरी सूची, 12 और जिला अध्यक्ष की सूची जारी की

मध्यप्रदेश में बीजेपी की जिला अध्यक्षों की सूची जारी होने का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा. बीजेपी ने मंगलवार को 12 और जिला अध्यक्ष की सूची जारी की. इनमें डिंडौरी, कटनी, शाजापुर और बालाघाट जिले शामिल हैं.
दरअसल, लंबे इंतजार के बाद बीजेपी ने उज्जैन और विदिशा जिले में सबसे पहले जिला अध्यक्षों की घोषणा 12 जनवरी को की. इसके बाद 13 जनवरी की देर शाम बैक-टू-बैक कई जिला अध्यक्षों की घोषणा कर दी. इसमें नगर और ग्रामीण जिलाध्यक्ष दोनों शामिल थे. इसके बाद सोमवार को एक बार फिर बीजेपी ने जिला अध्यक्षों की घोषणा करते हुए रविन्द्र यति को भोपाल नगर का जिला अध्यक्ष बनाया, जबकि तीरथ सिंह मीणा को भोपाल ग्रामीण के जिलाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया था. वहीं, राजेश धाकड़ उज्जैन ग्रामीण के जिला अध्यक्ष बनाए गए, इसके साथ ही राजकुमार पटेल को जबलपुर ग्रामीण के जिलाध्यक्ष बनाया गया. मध्यप्रदेश के नए जिले मउगंज में बीजेपी ने राजेंद्र मिश्रा को जिलाध्यक्ष बनाया है. इस सिलसिले को जारी रखते हुए भाजपा ने मंगलवार को 12 और जिले के जिला अध्यक्ष के नामों की घोषणा की.

भोपाल नगर- रविन्द्र यति
भोपाल ग्रामीण- तीरथ सिंह मीणा
रतलाम- प्रदीप उपाध्याय
अशोकनगर- आलोक तिवारी
देवास- राय सिंह सेंधव
नीमच- वंदना खंडेलवाल
खंडवा- राजपाल सिंह तोमर
उज्जैन ग्रामीण- राजेश धाकड़
छतरपुर- चंद्रभान सिंह गौतम
जबलपुर ग्रामीण- राजकुमार पटेल
मऊगंज- डॉ. राजेन्द्र मिश्रा
हरदा- राजेश वर्मा
गुना- धर्मेंद्र सिकरवार
शिवपुरी- जसमंत जाटव
पन्ना- बृजेन्द्र मिश्रा
श्योपुर- शशांक भूषण
बुरहानपुर- मनोज माने
मैहर- कमलेश सुहान
डिंडोरी - चमरू नेताम
सागर- श्याम तिवारी
दमोह- श्याम शिवहरे
दतिया- रघुवीर शरण कुशवाहा
अनूपपुर- हीरा सिंह
बालाघाट- रामकिशोर कांवरे
शाजापुर- रवि पांडे
सागर ग्रामीण- रानी पटेल कुशवाहा
ग्वालियर नगर - जय प्रकाश राजोरिया
कटनी - दीपक टंडन सोनी
जबलपुर नगर - रत्नेश सोनकर
सिंगरौली- सुंदर शाह
 

posted by Admin
375

Advertisement

sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
Get In Touch

Padav, Dafrin Sarai, Gwalior (M.P.)

00000-00000

sandhyadesh@gmail.com

Follow Us

© Sandhyadesh. All Rights Reserved. Developed by Ankit Singhal

!-- Google Analytics snippet added by Site Kit -->