गंदगी फैलाने वालों से वसूला जुर्माना
ग्वालियर। शहर स्वच्छ व साफ रहे इसलिए गंदगी फैलाने वालों, अमानक पॉलीथिन, गोबर नालियों में बहाने वालों पर निगम द्वारा निरंतर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को वार्ड क्रमांक 58 फूलबाग स्थित दुकानदारों एवं ठेले वालों ने सडक पर गंदगी करने वालों से 3750 रुपए का जुर्माना वसूला। कार्रवाई में फ्लाइंग स्क्वायड प्रभारी करन टॉक, नीरज कुमार, विक्रम, लक्ष्मण करोसिया, भीखाराम, पूरन आदि उपस्थित थे।