सकल हिंदू समाज 30 को परशुराम पालकी निकालेगा
10 को बैठक, 27 को सप्तशती यात्रा जमदारा जाएगी,
ग्वालियर । सकल ब्राह्मण महासमिति के तत्वाधान में भगवान परशुराम पालकी यात्रा समिति के द्वारा सकल हिंदू समाज 30 अप्रैल को श्री राम मंदिर फलका बाजार से सुबह 9:00 बजे भगवान श्रीपरशुराम की पालकी निकालकर सनातन धर्म मंदिर पर महा आरती के साथ समापन होगा। मुख्य संयोजक तीरथ मिश्रा द्वारा सभी भक्तो को भोजन प्रसादी का प्रसाद वितरित किया जाएगा।
भगवान परशुराम पालकी की कोर कमेटी की बैठक मुख्य संयोजक तीरथ मिश्रा के निवास पर संस्थापक डॉ जयवीर भारद्वाज की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक का संचालन भगवान परशुराम पालकी यात्रा के अध्यक्ष सतीश शर्मा केदारपुर वालों ने किया। आभार समिति के अध्यक्ष प्रकाश नारायण शर्मा ने किया।
कोर कमेटी की बैठक में निर्णय लिया गया कि भगवान श्री परशुराम जी सभी समाजों के आराध्य हैं इसलिए सकल हिंदू समाज पूर्व की भांति इस वर्ष भी भव्यता के साथ भगवान श्री परशुराम की पालकी निकालेगा इसको लेकर सभी समाजों की बैठक दिनांक 10 अप्रैल सायकाल 4:00 बजे सनातन धर्म मंदिर पर आयोजित की गई है तथा प्राचीन भगवान परशुराम जी का मंदिर नई सड़क से 27 अप्रैल को सप्त ऋषि यात्रा निकाल कर जामदारा पहुंचकर भगवान परशुराम जी के कर्मरस्थली से गंगाजल से अभिषेक कर ग्वालियर भगवान श्री परशुराम मंदिर,घास मंडी, मुरार में पहुंचेगी। महिला स्वागत अध्यक्षा- श्रीमती अनीता रिछारिया, सप्त ऋषि यात्रा जमदारा का मुख्य संयोजक श्रीमती वंदना भूपेंद्र प्रेमी को बनाया गया है। संयोजक मनोज त्रिपाठी, योगेश दीक्षित रहेंगे।
बैठक में बीना भारद्वाज,सुधा दीक्षित ,बंदना भूपेंद्र प्रेमी ,अनीता रिछारिया ,
राधा शर्मा ,अंजू दीक्षित तीरथ मिश्रा, सतीश शर्मा केदारपुर,सोनू बाजपेई , हेमंत एडिशन शर्मा, नितिन मिश्रा,राजेश मिश्रा, प्रकाश नारायण शर्मा,श्याम बाबू शर्मा,देवेंद्र कुमार पाठक , वैभव दीक्षित, सुमित सिंह ने विचार व्यक्त कर भगवान परशुराम पालकी यात्रा से सकल हिंदू समाज को एकजुट करने का संदेश देने की संकल्प लिया।