पंजाबी परिषद ग्वालियर चंबल संभाग की बैठक होली मिलन एवं सम्मान समारोह संपन्न कन्हैयालाल आनंद सर्वसम्मति बने पुनः अध्यक्ष*
पंजाबी परिषद चंबल संभाग
ग्वालियर पंजाबी परिषद ग्वालियर चंबल संभाग का होली मिलन व साधारण बैठक एवं चंबल संभाग की इकाइयों एवं बिरादरियों में श्रेष्ठ कार्य करने वालों को आज मंगल वार क़ो सम्मानित किया गया कार्यक्रम में चंबल संभाग के एवं बिरादरियों के अध्यक्ष सचिव पहुंचे जिनका तिलक चंदन एवं मोतियों की माला से स्वागत किया गया एवं होली पर्व की शुभकामनाएं दी मंचासिन समिति के अध्यक्ष कन्हैयालाल आनंद, महिला अध्यक्ष कुसुम भशीन,
संरक्षक हरबंस लाल जुनेजा एवं मिलाद चंद विरमानी द्वारा बिरादरियों में श्रेष्ठ कार्य करने वाले डबरा से केवल कृष्ण श्री शिवपुरी से मिलाप चंद विरमानी एवं आदर्श रामलीला समिति के अध्यक्ष हरिओम नागपाल, मोहनलाल अरोड़ा, भरत कथूरिया
को शॉल श्रीफल एवं स्मृति देकर सम्मानित किया गया संचालन विनोद सूरी द्वारा किया गया तत्पश्चात कन्हैयालाल आनंद द्वारा चंबल संभाग की कार्यकारिणी को भंग कर पुनर्गठन का प्रस्ताव रखा जिसमें चंबल संभाग के आए हुए सभी सदस्यों ने आनंद जी के किए हुए पिछले कार्य कार्य को देखते हुए सर्व समिति से पुन्ह कन्हैयालाल आनंद जी को पंजाबी परिषद ग्वालियर चंबल संभाग का अध्यक्ष बनाया गया एवं कन्हैया लाल आनंद जी ने महिला अध्यक्ष कुसुम भशीन को पुने अध्यक्ष पद से नवाजा और पूरे हॉल में तालियों की गड़गड़ाहट
एवं खुशी की लहर दौड़ पड़ी कार्यक्रम में अन्य संरक्षकों एवं सदस्यों को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जिसमें अशोक सहगल, पुरनचंद खत्री, के,के,सूरी, मनोहर लाल भल्ला, डॉक्टर प्रेम अरोड़ा, हरिश साहनी, नरेंद्र बेदी, उषा सूरी, पवन सहानी, ममता बेदी पंजाबी परिषद चंबल संभाग के आजीवन सदस्य आमंत्रित
रहें मीडिया प्रभारी राजू पंडित मौजूद थे