फिर बदलेंगे कुछ आईएएस व आईपीएस, सूची हो रही है तैयार
भोपाल। मध्यप्रदेश में एक बार फिर आईएएस और आईपीएस के तबादलों की तैयारी है। बल्लभ भवन में बड़ी चर्चा है कि एक दर्जन आईएएस व आईपीएस सूची फिर आने वाली हैं।
प्रमुख बात यह है कि इस सूची में बेहतर प्रदर्शन करने वाले कार्यकुशल आईएएस व आईपीएस अधिकारियों को छोटे जिलों से प्रमुख जिलों में पदस्थ किया जा सकता हैं। बताया जाता है कि इसके लिये मुख्य सचिव कार्यालय से नाम छांटकर मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव के अवलोकनार्थ भेजे गये है। उनकी अनुशंसा के बाद ही यह बदलाव होगा।
ग्वालियर चंबल संभाग में भी बड़े फेरबदल होंगे
आईएएस व आईपीएस सूची में ग्वालियर चंबल संभाग में दोनों ही स्तर पर लगभग तीन से चार जिलों में कलेक्टर व एसपी बदले जायेंगे। एक आईपीएस को अब एक प्रमुख शहर की कमान भी दी जा सकती हैं, वहीं ग्वालियर से लगे दो जिलों में कलेक्टर भी बदले जा रहे हैं। ग्वालियर से अभी हाल ही में हटाये गये एक युवा आईएएस अधिकारी को दतिया जिले में कलेक्टर बनाकर लाया जा रहा हैं। कुल मिलाकर मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव प्रशासनिक कसावट की दृष्टि से बदलाव चाहते हैं, ताकि शासन की योजनायें जमीनी स्तर पर अंचल में मूर्तरूप ले सके। मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव युवा और ईमानदार अधिकारियों को अब मुख्यधारा में लाना चाहते हैं।