सकारात्मक सोच के साथ काम करने वाले पत्रकार ही समाज का भला कर सकते हैंः शलभ भदौरिया

- सरकार पत्रकारों के हित में काम कर रही हैः शेजवलकर 
- पत्रकारों की समस्याओं का निराकरण सरकार प्राथमिकता से करेंः सतीश
- प्रदेश का सबसे बड़ा पत्रकारों का संगठन है श्रमजीवी पत्रकार संघः रामू
- ग्वालियर संभाग के जिला इकाई का सम्मेलन हुआ
- तीन सौ से अधिक पत्रकारों का सम्मान हुआ
ग्वालियर। मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रांतीय अध्यक्ष शलभ भदौरिया ने कहा है कि सकारात्मक सोच के साथ काम करने वाले पत्रकार ही समाज का भला कर सकते हैं। पत्रकारों से एकजुट रहने का आव्हान करते हुये श्री भदौरिया ने कहा कि प्रतिस्पर्धा हो मगर स्वस्थ हो और पत्रकार हितों की बात जब आये तो आप सब एक साथ खड़े नजर आये। श्री भदौरिया मंगलवार को माधव मंगलम गार्डन में आयोजित संघ के ग्वालियर संभाग एवं जिला सम्मेलन में बोल रहे थे। 
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने इस मौके पर कहा कि प्रदेश की डा. मोहन यादव सरकार पत्रकारों की भलाई के लिये काम कर रही है और अनेक समस्याओं का समाधान कराया है। मेरे पास जब भी कोई समस्या पत्रकारों की आई, मैंने महापौर एवं सांसद रहते उनका निराकरण कराया। मैं मानता हूं कि श्रमजीवी पत्रकार संघ पत्रकारों की असली लड़ाई लड़ता है। प्रदेशभर में इस संगठन को काम करते देख रहा हूं। उन्होंने सफल आयोजन के लिये संघ को बधाई दी। कार्यक्रम में विधायक डा. सतीश सिकरवार ने कहा कि पत्रकार आज अनेक चुनौतियों से जूझ रहे हैं, सरकार को पत्रकार सुरक्षा कानून समेत अन्य मांगों को सकारात्मक रूख अपनाते हुये पूरा करना चाहिये। उन्होंने सफल आयोजन के लिये बधाई भी दी। भाजपा के युवा नेता देवेन्द्र प्रताप सिंह तोमर ने कहा कि मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ प्रदेश का सबसे बड़ा पत्रकारों का संगठन है। संगठन पत्रकारों के हितों की लड़ाई लड़ने वाला बड़ा संगठन है। कार्यक्रम में प्रांतीय उपाध्यक्ष राजकुमार दुबे एवं महासचिव सत्यनारायण्स वैष्णव, रामकिशोर अग्रवाल ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम संयोजक सुरेश शर्मा ने किया और स्वागत भाषण श्रीमती कविता मांढरे संभागीय अध्यक्ष ने दिया। जिला अध्यक्ष शहनवाज खान ने आभार व्यक्त किया। 

कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार विनय अग्रवाल, संजय त्रिपाठी, राजीव अग्रवाल, सुनील पाठक, हरीश दुबे, श्याम पाठक, अजय मिश्रा, अनिल शर्मा, श्याम श्रीवास्तव, लोकेन्द्र भार्गव, विवेक श्रीवास्तव, अरविंद माथुर, रमन नीखरा, विनोद गुप्ता, यश सिकरवार, रमन शर्मा, रमन नीखरा, अनिल पुनियानी, राहुल कुमार सिंह, जितेन्द्र पाठक, अंकित सिंघल, रामशरण शर्मा अध्यक्ष मुरैना, मनोज गोस्वामी दतिया, मेहताब सिंह तोमर शिवपुरी, रामबाबू कटारे, राकेश शर्मा भिंड के अलावा गुना, अशोक नगर, श्योपुर, छतरपुर, सागर, पन्ना, उज्जैन, भोपाल, आगर मालवा, राजगढ़, विदिशा, उमरिया समेत कई जिलों से बड़ी संख्या में पत्रकार पहुंचे और प्रांतीय अध्यक्ष श्री शलभ भदौरिया को जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं दी। 
राज्यसभा सांसद अशोक सिंह ने शलभ भदौरिया को दी बधाई
कांग्रेस के कददावर नेता एवं राज्यसभा सांसद अशोक सिंह ने भेजे अपने संदेश में कहा कि पत्रकार समाज के पथ प्रदर्शक हैं। मैं प्रांतीय अध्यक्ष शलभ भदौरिया को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई देता हूं। 
सभापति तोमर ने दी बधाई
नगर निगम के सभापति मनोज तोमर ने प्रांतीय अध्यक्ष शलभ भदौरिया को दुपटटा पहनाकर एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। 
धूमधाम से मना शलभजी का जन्मदिन
मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रांतीय अध्यक्ष शलभ भदौरिया का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया और आतिशबाजी चलाकर ढोल नगाड़ों के साथ अतिथियों की मौजूदगी में केक काटा गया। सभी अतिथियों ने श्री भदौरिया को बधाई दी। कार्यक्रम संयोजक सुरेश शर्मा ने साफा पहनाकर, तलवार भेंट कर एवं भगवान श्रीराम दरबार का स्मृति चिन्ह भेंटकर आत्मीय स्चागत किया। 

posted by Admin
74

Advertisement

sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
Get In Touch

Padav, Dafrin Sarai, Gwalior (M.P.)

00000-00000

sandhyadesh@gmail.com

Follow Us

© Sandhyadesh. All Rights Reserved. Developed by Ankit Singhal

!-- Google Analytics snippet added by Site Kit -->