अनूपपुर / शहडोल । लगातार तीसरे दिन धेनु सेवा संस्थान के कार्यकर्ताओं ने शहडोल नगर में स्वच्छता श्रमदान करके बाणगंगा मैदान और उससे लगे क्षेत्र को पालिथीन मुक्त किया है। धेनु सेवा संस्थान के लोग बुधवार को अनूपपुर जिला अन्तर्गत चंदनघाट में नर्मदा तट पर स्वच्छता श्रमदान करेंगे।
धेनु सेवा संस्थान के कार्यकर्ताओं ने बतलाया कि पालिथीन से होने वाले नुकसान को कम करने के उद्देश्य से नौ रात्रि के नौ दिन श्रमदान करके स्वच्छता का कार्य किया जा रहा है। तय कार्यक्रम के अनुरुप आनंद मिश्रा, संतोष शुक्ला, विनय बिन्नू पाण्डेय, अरिमर्दन दादू महाराज, डा प्रिया मैथ्यू , राकेश यादव, अभिनव यादव , सरिता जेठवा, अभिषेक दुबे , रामेश्वर चौहथा, अमन द्विवेदी, वसूराज शुक्ला शौर्य द्विवेदी सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने मंगलवार की प्रात: लगभग 8 बजे से लगभग तीन घंटे श्रमदान करके बाणगंगा और उसके आसपास यहाँ बिखरे कचरा, पालिथीन जैसे हानिकारक वस्तुओं को एकत्रित करके समूचे ग्राउण्ड को पालिथीन - कचरा मुक्त किया। धेनु सेवा संस्थान द्वारा बुधवार 2 अप्रैल को चंदनघाट नर्मदा तट में इसी तरह का स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।