तेज आवाज में डीजे बजाने वाले वाहन चालक के खिलाफ हुई कार्यवाही
ग्वालियर। डबरा थाना पुलिस ने तेज आवाज में लाउड़ स्पीकर एवं डीजे बजाने वाले वाले वाहन के खिलाफ म.प्र कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के तहत कार्यवाही की है।
एसडीओपी डबरा जितेन्द्र नगाइच एवं थाना प्रभारी डबरा यशवंत गोयल ने बताया कि तेज ध्वनि में लाउड़ स्पीकर एवं डीजे बजाने वालों के खिलाफ डबरा पुलिस कार्यवाही कर रही है। पुलिस को सूचना मिली कि बस स्टैण्ड टेकनपुर पर बिना नम्बर की टाटा 407 चार पहिया वाहन पर डीजे लगाकर काफी तेज आवाज में डीजे से गाने बजा रहा है। सूचना पर पुलिस टीम ने बस स्टैण्ड टेकनपुर पर जाकर देखा तो वाहन चालक अपनी बिना नम्बर की टाटा 407 चार पहिया वाहन पर डीजे के 10 बड़े स्पीकर रखकर बजा रहा था, जिससे ध्वनि प्रदूषण किया जा रहा था, जिससे आम लोगों को डीजे की तेज ध्वनि से काफी समस्या उत्पन्न हो रही थी। जिसके बाद पुलिस टीम ने वाहन चालक को पकड़कर डीजे बंद करवाया। पुलिस को पूछताछ में वाहन चालक ने स्वयं को ग्राम भटपुरा थाना पिछोर का रहने वाला बताया। पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ धारा 223 बीएनएस, 7/15 म.प्र कोलाहल नियंत्रण अधिनियम का प्रकरण दर्ज कर डीजे व अन्य सामग्री एवं टाटा 407 चार पहिया वाहन विधिवत जप्त किया है।