चौपाल लगाकर महिलाओं व आमजन को साइबर अपराधों से किया जागरूक
ग्वालियर। जिले के विभिन्न स्कूलों, शैक्षणिक संस्थानों व सार्वजनिक स्थानों पर महिला जागरूकता व सायबर संबंधी अपराधों के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को विश्वविद्यालय थाना अंतर्गत महलगांव में मौहल्ला चौपाल का आयोजन किया गया।
मौहल्ला चौपाल में विश्वविद्यालय थाना की ऊर्जा डेस्क प्रभारी उप निरीक्षक शिखा दंडोतिया, महिला बल, थाना स्टाफ सहित मौहल्ले की बच्चियां व महिलायें उपस्थित रही। चौपाल में उपनिरीक्षक शिखा दंडोतिया ने महिला सुरक्षा, घरेलू हिंसा सहित साइबर अपराधों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वह अपनी शिकायत मध्यप्रदेश पुलिस की डायल 100/112 सेवा, 1090 महिला हेल्पलाइन व 1930 साइबर हेल्प लाइन से भी कर सकते है। उन्होंने उपस्थित बच्चियों को बताया कि किसी भी आपात स्थिती में डरे नहीं और न ही किसी घटना को छुपायें। आपके साथ कोई भी घटना होने पर तत्काल अपने मात-पिता और पुलिस को सूचित करें। चौपाल में उपस्थित लोगों को महिला अपराध संबंधी पेमप्लेट भी वितरित किये गये। इस अवसर पर आमजन को आजकल हो रहे सायबर संबंधी अपराधों के संबंध में जानकारी देकर उनसे बचाव के संबंध में भी जानकारी दी गई।