स्कूलों में मनाए गए प्रवेशोत्सव, कलेक्टर श्रीमती चौहान ने बालिकाओं का पुष्पाहारों से किया स्वागत
ग्वालियर। स्कूल चलें अभियान के तहत अप्रैल माह के पहले दिन ग्वालियर जिले के सरकारी स्कूलों में भी प्रवेशोत्सव कार्यक्रम आयोजित हुए। मुरार स्थित शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रवेशोत्सव में पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल एवं कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान शामिल हुईं। इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय की नव प्रवेशी बालिकाओं का पुष्पाहारों से स्वागत कर उन्हें पाठ्य पुस्तकों के सैट सौंपे।
पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल ने इस अवसर पर छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि लक्ष्य निर्धारित करें और आत्मविश्वास रखकर लक्ष्य प्राप्ति के लिये कड़ी मेहनत करें। ऐसा करने से सफलता अवश्य मिलेगी। उन्होंने छात्राओं का आह्वान किया कि ऊँचे सपने देखो और उन्हें हासिल करने के लिये अनुशासन के साथ प्रयास करें। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि लगन, मेहनत व समय का सदुपयोग कर आगे बढ़ेंगे तो निश्चित ही आप सब में से कोई आगे चलकर ग्वालियर का कलेक्टर व एसपी बन सकता है। उन्होंने सफलता के मंत्र बताते हुए कहा कि समय का सदुपयोग सबसे महत्वपूर्ण है। इसलिए प्रतिदन सायंकाल आत्म मंथन करें कि आज हमने अपने समय का कहां-कहां उपयोग किया और पढ़ाई में समय का इससे बेहतर उपयोग कैसे कर सकते हैं। श्रीमती चौहान ने कहा कि प्रशासन, चिकित्सा, कानून, पत्रकारिता, उद्यमिता, कला, वैज्ञानिक इत्यादि क्षेत्रों में से अपना लक्ष्य चुनें और उसे हासिल करने के लिये प्राणपण से जुट जाएँ।
कलेक्टर श्रीमती चौहान ने आह्वान किया कि सभी छात्रायें यह संकल्प लें कि पिछली साल हमने पढ़ाई के लिये जो मेहनत की थी, उससे दोगुनी मेहनत मौजूदा साल में करेंगे। साथ ही गुरुजनों से अपनी शंकाओं व प्रश्नों का समाधान प्राप्त करने में झिझकें नहीं, उनसे खुलकर सवाल पूछें। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ कुछ समय अपने शरीर की मजबूती के लिये व्यायाम व खेलों के लिये भी निकालें। इससे शरीर दिनभर ऊर्जावान रहेगा और आप सब पढ़ाई भी ठीक ढंग से कर सकेंगे। श्रीमती चौहान ने यह भी कहा कि अपने गुरुजनों व माता-पिता के प्रति सदैव सम्मान का भाव रखें। यदि टीचर किसी बात को लेकर डाँटें तो बुरा न मानें, इसे सकारात्मक रूप में लेकर अपनी कमियाँ सुधारने का प्रयत्न करें। आरंभ में अतिथियों ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी अजय कटियार, सहायक संचालक स्कूल शिक्षा श्रीमती पुष्पा ढोंड़ी, राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल से आए श्री आशीष भारती तथा विद्यालय के शिक्षकगण व विभिन्न कक्षाओं की बालिकायें मौजूद थीं।