तबादलों के लिए मंत्रियों की तैयारियां, बंगले पर रौनक बढी
भोपाल। मध्यप्रदेश में चैत्र नवरात्रि के बाद राज्य सरकार तबादले की प्रक्रिया शुरू कर सकती है। इसके लिए मंत्रियों ने अपनी विभागीय तैयारियां शुरू कर दी है। बताया जाता है कि विभिन्न विभागों में 15 से 20 प्रतिशत तक तबादले किये जाने है।
सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री डा मोहन यादव ने अपने मंत्रीमंडल सहयोगियों को थोक में तबादलों से बचने को कहा है। और यह भी ताकीद की है कि द्वेषवश तबादले न किये जाएं। और दलालों की रिकमंड से दूर रहें ताकि तबादलों की आड में कोई लंबा खेल न हो।
बताया जाता है कि तबादलों की आहट से विभागीय अधिकारी कर्मचारी अब भोपाल में मंत्रियों के बंगलों पर रौनक बढा रहे है।