कृषि विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालयीन खेलकूद प्रतियोगिता का समापन
ग्वालियर। राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय, ग्वालियर की अंतर महाविद्यालयीन खेलकूद प्रतियोगिताओं में ओवरऑल विजेता कृषि महाविद्यालय, ग्वालियर रहा। कृषि विश्वविद्यालय, ग्वालियर में चली चार दिवसीय अंतरमहाविद्यालयीन खेलकूद प्रतियोगिताओं में विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले कृषि महाविद्यालय, ग्वालियर, सीहोर, खंडवा तथा उद्यानिकी महाविद्यालय, मंदसौर के 200 विद्यार्थी सम्मिलित हुये।
समापन समारोह के अवसर पर निदेशक विस्तार सेवायें डॉ. वाय.पी. सिंह द्वारा विजेता टीमों तथा व्यक्तिगत स्पर्धा में विजेताओं को ट्रॉफी वितरित कर तथा मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। उन्होंने विजेताओं का उत्साहवर्धन करते हुए बधाई दी और अन्य खिलाड़ियों का हौसला भी बढ़ाया।
खेल अधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह तोमर ने जानकारी देते हुए बताया कि अंतरमहाविद्यालयीन खेलकूद प्रतियोगिताओं में बेस्ट ऐथलीट महिला वर्ग में मुस्कान गुर्जर, उद्यानिकी महाविद्यालय, मंदसौर तथा पुरूष वर्ग में पवन कटारे, कृषि महाविद्यालय, ग्वालियर विजेता रहे। एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में पुरूष वर्ग में कृषि महाविद्यालय, ग्वालियर और वही महिला वर्ग में कृषि महाविद्यालय, सीहोर विजयी रहा। बैडमिंटन में पुरूष वर्ग में कृषि महाविद्यालय, ग्वालियर और महिला वर्ग में उद्यानिकी महाविद्यालय, मंदसौर विजेता रहा। टेबिल-टेनिस में पुरूष वर्ग एवं महिला वर्ग में कृषि महाविद्यालय, खण्डवा विजेता रहा। कैरम में पुरूष वर्ग में कृषि महाविद्यालय, खण्डवा और महिला वर्ग में कृषि महाविद्यालय, ग्वालियर विजेता रहा। कबड्डी, खो-खो एवं बॉलीवॉल पुरूष वर्ग में कृषि महाविद्यालय, ग्वालियर विजेता रहा। कार्यक्रम में कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. एस.एस. तोमर मौजूद रहे।