महापौर डॉ सिकरवार ने शहरवासियों को दी होली की शुभकामनाएं
ग्वालियर । महापौर डॉ शोभा सतीश सिंह सिकरवार ने शहरवासियों को होली के पावन पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली उत्साह और उमंग से भरा रंगो का त्यौहार है। सभी शहरवासी सौहार्द के साथ हर्षोल्लास से होली का त्यौहार मनाएं। महापौर डॉ सिकरवार ने शहर के नागरिकों से आग्रह किया कि उमंग के इस पर्व के साथ ही शहर के नागरिक अपने शहर की स्वच्छता का भी ध्यान रखें और अपने ग्वालियर को स्वच्छता में सहयोग करें तथा सडकों पर कचरा न फैलाएं और ना ही सडकों को गंदा करें। जैविक रंगों के साथ हर्षोल्लास से मनाएं होली का त्यौहार।