मोबाइल धारकों को पुलिस ने दिया होली पर तोहफा, 252 मोबाइल ट्रेस किये
ग्वालियर। होली पर ग्वालियर पुलिस ने आमजन को शानदार उपहार दिया है। साइबर सेल ने लगभग 60 लाख 25 हजार रूपये कीमत के विभिन्न कम्पनियों के गुम हुये 252 मोबाइलों को ट्रेस कर बरामद कर मोबाइल धारकों को सौंपे हैं। मोबाइल चोरी और गुम हो जाने के बाद मोबाइल धारकों को मोबाइल वापस मिलने पर वह खुशी से झूम उठे और पुलिस को धन्यवाद दिया।
पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि पुलिस की साइबर सेल ने गुम हुये 252 मोबाइलों को ट्रेस कर दो माह में खोजा है। बरामद किये गये मोबाइल एप्पल, सेमसंग, वनप्लस, ओप्पो, वीवो, पोको, टेक्नो, रेडमी, रीयलमी, एमआई, इनफ्निक्स, लावा, नथिंग आदि कंपनियों के है। सभी मोबाइलों को ग्वालियर, करैरा, शिवपुरी, दिल्ली, जयपुर, बैंगलोर, उ.प्र., मुरैना, गुना, भिण्ड, दतिया, झॉसी, गुजरात, आदि स्थानों से ट्रेस किया जाकर बरामद किये गये है। बरामद मोबाइलों को पुलिस ने मोबाइल मालिकों के सुपुर्द कर दिया है। बरामद मोबाइलों में से एक आवेदक संतोष जाटव का मोबाईल फायनंेस कराने के तुरंत बाद गुम हो गया था तथा दूसरे आनंद राव जिनको अपनी शादी में उपहार स्वरूप सास के द्वारा मोबाईल दिया गया था। होली के पावन अवसर पर आवेदकों को मोबाइल वापिस मिलने पर सभी मोबाइल धारकों के चेहरे पर मुस्कान खिल गई, सभी मोबाइल मालिकों द्वारा मोबाइलों के वापस मिलने पर पुलिस अधिकारियों एवं सायबर सेल की टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया है। पुलिस अधीक्षक ने सायबर सेल की टीम को उक्त सराहनीय कार्य हेतु पुरस्कृत करने की घोषणा की है।